scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

IBPS SO Exam Tips: एग्जाम क्रैक करना है तो देखें आईबीपीएस एसओ प्री के लास्ट मिनट टिप्स

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 1
  • 1/9

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officers) CRP SPL-XII प्रीलिम्स एग्जाम 24 और 31 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे परीक्षा से पहले यहां बताए गए लास्ट मिनट टिप्स देख सकते हैं. यह भर्ती अभियान विभिन्न ऑफिसर पदों पर कुल 710 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 2
  • 2/9

ibps.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आईबीपीएसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीवारों ने अभी तक अपना हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें. ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 3
  • 3/9

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Click Here To Download Online Preliminary Exam Call Letter' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्स या जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 4
  • 4/9

IBPS SO Exam Pattern 2022
ऑनलाइन आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 125 मार्क्स के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा के पेपर में 3 खंड शामिल होंगे - अंग्रेजी भाषा (50 सवाल- 25 मार्क्स), रीजनिंग (50 सवाल- 50 मार्क्स) और सामान्य जागरूकता (50 सवाल- 50 मार्क्स). परीक्षआ की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 5
  • 5/9

एग्जाम से पहले जरूरी टिप्स

सिलेबस पर एक नजर डालें
आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा से पहले सिलेबस को ध्यान से पढ़ें. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अंदाजा हो जाएगा. साथ ही, पिछली तैयारी रिवाइज हो जाएगी. सिलेबस देखने से आपको उस विषय का अंदाजा भी हो जाएगा, जिसके बारे में आपने कम पढ़ा है और हो सकता है उसी समय पढ़ी गई जानकारी आपके याद हो जाए. इस तरह उम्मीदवार की तैयारी को एग्जाम लेवल से तालमेल बिठाने में मदद मिलती है.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 6
  • 6/9

पिछले क्वेश्चन पेपर देखें
उम्मीदवार, आईबीपीएस एसओ के पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर देख सकते हैं. इससे एग्जाम पैटर्न से लेकर एग्जाम लेवल समझने में काफी मदद मिलेगी. इन क्वेश्चन पेपर से अपनी तैयारी का अंदाजा भी लगाया जा सकता है, जिससे एग्जाम में बेहतर स्कोर करने में मदद मिल सकती है.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 7
  • 7/9

नेगेटिव मार्किंग, कट-ऑफ और पासिंग मार्क्स
उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में निर्धारित कट-ऑफ मार्क्स के अनुसार हर एक एग्जाम में क्वालिफाई होना होगा. क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इससे पहले परीक्षार्थियों को नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना जरूरी है. क्वालिफाईंग मार्क्स के लिए केवल वो सवाल ही अटेंप्ट करें जिनके जवाब पता हों, वरना नेगेटिव मार्किंग के चलते सही जवाबों के नंबर भी काट लिए जाएंगे.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 8
  • 8/9

एक सवाल पर ज्यादा समय खराब न करें
एग्जाम के समय 90 से 120 सेकेंड की समय सीमा निर्धारित करें. अगर कोई प्रश्न उससे अधिक समय लेता है, तो अगले प्रश्न पर जाएं और अगर आपके पास समय हो तो वापस लौटें. केवल एक प्रश्न पर समय खराब न करें, क्योंकि किसी खंड में प्रत्येक प्रश्न समान रूप से महत्वपूर्ण है.

IBPS SO Exam Last Minute Preparation Tips 9
  • 9/9

लास्ट मिनट में कुछ नया जानने की कोशिश से बचें

  • आखिरी समय में कुछ नया सीखने की कोशिश न करें.
  • अपने नोट्स को ध्यान से पढ़ें, और कई अभ्यास पत्रों को पूरा करें.
  • अच्छे से आराम करें और संतुलित भोजन करें.
  • सकारात्मक और आश्वस्त रहें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement