Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022: लड़कियों के लिए इंडियन नेवी में 'अग्निवीर बनने का शानदार मौका है. अग्निपथ स्कीम 2022-23 के तहत भारतीय नौसेना में 01/2022 (दिसंबर 2022) बैच के लिए अग्निवीर एमआर भर्ती 2022 आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है, वे इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अब 01 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी. इंडियन नेवी में 20 प्रतिशत अग्निवीर महिलाओं की भर्ती की जाएगी.
लड़कियों के लिए 20% सीटें रिजर्व्ड
इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 200 वैकेंसी भरी जाएंगी जिनमें 40 रिक्तियां लड़कियों के लिए हैं. लड़कियों की भर्ती इंजीनिरिंग, मैकेनिकल, मेडिकल असिस्टेंट, एयरमैन, लॉजिस्टिक, हाजिनिस्ट, म्यूजिशन, नाविक और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट पोस्ट के लिए की जाएगी. बता दें कि इससे पहले SSR की 2800 वैकेंसी में से 560 वैकेंसी लड़कियों के ली थीं, इस भर्ती की आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई 2022 तक थी.
महिलाओं के लिए जरूरी योग्यताएं
सबसे पहले अग्निवीर बनने के लिए लड़कियों का अनमैरिड होना जरूरी है. शादीशुदा लड़कियां इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं.
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास लड़कियां इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर के लिए आवेदन कर सकती हैं.
आयु सीमा कम से कम साढ़े 17 से 21 वर्ष तक है, सिर्फ इस साल के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तक है.
कद - 152 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 11 इंच
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
5 स्टेप्स में समझें चयन प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
स्टेप 2: 10वीं क्लास में पासिंग परसेंटेज के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
स्टेप 3: चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
स्टेप 4: एग्जाम और फिटनेस टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट के लिए INS चिल्का पर भेजा जाएगा.
स्टेप 5: मेडिकल टेस्ट में फिट पाए जाने वाले कैंडिडेट्स को एनरोल यानी भर्ती कर लिया जाएगा.
अग्निवीरों को वेतन और सुविधाएं भी जानें
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. हर महीने मिलने वाली सैलरी और भत्ते इस प्रकार मिलेंगे-
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी.
कैसे करें आवेदन?