अमेज़ॅन के फाउंडर जेफ बेजोस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने का ऐलान किया है. दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट के मालिक जेफ बेजोस की जिंदगी भी इतनी आसान नहीं रही. आपको जेफ बेजोस के बारे में ये जानकर हैरानी होगी कि वो कभी अमेजन पर सिर्फ किताबें बेचते थे और साथ में एक गैराज में काम किया करते थे. फिर अपने लगातार प्रयास से अमेजन को सफल बनाते हुए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हो गए. आइए जानें- जेफ बेजोस की जिंदगी से जुड़े इस रोचक सफर के बारे में.
(Jeff Bezos With Family)
जेफ बेजोस का जन्म न्यू मेक्सिको में और पालन पोषण हस्टन में हुआ. साल 1986 में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उनका परिवार मियामी, फ्लोरिडा में शिफ्ट हुआ तो बेजोस ने मियामी पामेटो हाईस्कूल में पढ़ाई की. वेबसाइट फास्ट कंपनी में प्रकाशित बेजोस के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो हाईस्कूल में थे, तो उन्होंने नाश्ते की पारी के दौरान मैकडॉनल्ड्स में एक शॉर्ट ऑर्डर लाइन कुक के रूप में भी काम किया.
बेजोस हाईस्कूल में नेशनल मेरिट स्कॉलर और 1982 में सिल्वर नाइट अवार्ड विजेता थे. अपने स्नातक भाषण में बेजोस ने कहा था कि वो उस दिन का सपना देख रहे हैं जब पृथ्वी के लोग अंतरिक्ष का उपनिवेश करेंगे. 1986 में, उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से 4.2 ग्रेड प्वाइंट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.
फिर साल 1994 में उन्होंने अमेजन की शुरुआत की. बताते हैं कि पहले इस कंपनी का नाम कैडेब्रा जिसे बाद में बदलकर अमेजन कर दिया गया. इसकी वजह थी कि जेफ के एक साथी ने कंपनी का नाम कैडेब्रा के बजाय कैडेवर पढ़ा.
शुरुआत की बात करें तो अमेजन की शुरुआत किताबें बेचने से हुई थी. इस काम के साथ जेफ बेजोस गैराज में काम करते थे. धीरे धीरे वो अमेजन पर भी बाकी चीजें बेचने लगे.
इस छोटी शुरुआत ने धीरे धीरे Amazon को दुनिया की सबसे बड़ी और सफल वेबसाइट के तौर पर स्थापित कर दिया. साल 2018 में इस कंपनी की कुल वर्थ करीब 900 बिलियन डॉलर थी. वहीं, जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है.