scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Military Engineer Services Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में बंपर भर्ती, 112400 तक मिलेगा वेतन, यहां करें डायरेक्ट अप्लाई

MES Supervisor & Draughtsman Recruitment 2021
  • 1/7

MES Supervisor & Draughtsman Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के 500 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार खबर में नीचे दी गई जानकारी के आधार पर सुपरवाइजर (बी / एस) और ड्राफ्ट्समैन (डी 'मैन) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ा कर 17 मई 2021 कर दिया गया है.

Military Engineer Services Recruitment 2021
  • 2/7

MES भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें...
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 22 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 मई 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 17 मई 2021
- मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज की परीक्षा की तारीख- 20 जून 2021

MES Supervisor & Draughtsman Recruitment 2021
  • 3/7

पदों का विवरण
पहले मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने 502 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद इस संख्या को बढ़ाकर अब 572 कर दिया गया है.
सुपरवाइजर- 458
ड्राफ्ट्समैन- 114
कुल पद- 572

Advertisement
MES Supervisor & Draughtsman Recruitment 2021
  • 4/7

शैक्षणिक योग्यता
- ड्राफ्ट्समैन
के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना चाहिए.
- सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अर्थशास्त्र या वाणिज्य या स्टेटिस्टिक्स/ व्यावसायिक अध्ययन या सार्वजनिक प्रशासन के साथ मास्टर होना चाहिए और अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी / व्यावसायिक अध्ययन या सार्वजनिक प्रशासन में एक वर्ष का अनुभव या ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके आलाना मेटेरियल मैनेजमेंट  / वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट / खरीद लॉजिस्टिक / पब्लिक प्रोक्योरमेंट) में डिप्लोमा और 2 वर्ष का अनुभव.
 

MES भर्ती 2021
  • 5/7

वेतनमान और आयु सीमा
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) भर्ती प्रक्रिया के तहत चुने जाने वाले उम्मीदवार वेतन के रूप में 35400 रुपये प्रति माह से लेकर 112400 रुपये प्रति माह तक प्राप्त कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Military Engineer Services Recruitment 2021
  • 6/7

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

Military Engineer Services Recruitment 2021
  • 7/7

चयन प्रक्रिया
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

भर्ती के लिए बढ़ी हुई जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पहले जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement