MPPEB MSTET 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एमपी में शिक्षक भर्ती (Teacher Jobs) की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार एमपी टीईटी का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. एमपी मिडिल स्कूल टीईटी 2023 एग्जाम अप्रैल में आयोजित किया जाएगा.
MPPEB MP MSTET 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
एमपीए टीईटी एग्जाम कब होगा?
मध्य प्रदेश में मिडिल स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए एमपी मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है. MPPEB द्वारा MP MSTET 2023 परीक्षा 25 अप्रैल, 2023 से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.00 से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से 4.30 तक आयोजित की जाएगी.
MSTET: पासिंग मार्क्स
एमपी मिडिल स्कूल टीईटी एग्जाम पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होते हैं.
MP MSTET 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड पास होना चाहिए. या बैचलर डिग्री के साथ 2 साल का प्राइमरी एजुकेशन डिप्लोम होना चाहिए, या 45 मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और शिक्षा शास्त्र में बीएड किया हो. या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (10+2) पास के साथ चार साल बीएलएड किया हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आयु सीमा
MPESB MP Middle School TET Notification 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड मध्य विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 एमएसटीईटी परीक्षा 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज मिडिल स्कूल टीईटी-2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.