NEET Result 2021: देशभर के करीब 16 लाख उम्मीदवार नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए जल्द ही नीट रिजल्ट 2021 की घोषणा करेगा. नीट पास करके उम्मीदवार एमबीबीएस ही नहीं कई अन्य कोर्सेज में भी दाखिला ले सकते हैं. नीट स्कोर पर काउंसिलिंग के बाद उन्हें तमाम कोर्सेज में दाखिले की अनुमति मिल सकेगी. नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार यहां उन विकल्पों के बारे में जान सकते हैं.
नीट यूजी की परीक्षा क्वालीफाई करके उम्मीदवारों के पास देश के टॉप मेडिकल कॉलेजेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिले का विकल्प होता है. लेकिन एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एक तय कट ऑफ होती है, जिसमें पर्सेंटाइल के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में सीट एलॉट की जाती है. लेकिन एमबीबीएस के अलावा उम्मीदवार होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी, यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी, वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हसबेंडरी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और जेनेटिक इंजीनियरिंग सहित कई अन्य वैकल्पिक यूजी कोर्स चुन सकते हैं.
NEET-UG क्वालीफाई करके एमबीबीएस कोर्स के लिए नीट कट-ऑफ आमतौर पर ज्यादा होता है और छात्र इसी साल 12वीं के लिए क्वालिफाई करते हैं, तो ऐसे में उन्हें कई बार उनके मनचाहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट नहीं मिल पाती. सरकार ने लेकिन इस साल नीट यूजी परीक्षा का उपयोग बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज में प्रवेश के लिए करने का प्रावधान भी किया है. NEET काउंसलिंग के बाद मेडिकल उम्मीदवारों को UG मेडिकल प्रोग्राम में भर्ती किया जाता है.
इस प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) देश भर के चिकित्सा संस्थानों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी या MCC की ओर से अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET काउंसलिंग 2021 आयोजित करेगा. इस काउंसिलिंग के जरिये उम्मीदवार एमबीबीएस के अलावा कई अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं.
NEET में एमबीबीएस के अलावा कर सकते हैं ये पाठ्यक्रम
फार्मेसी
नर्सिंग
ऑप्टोमेट्री
क्लिनिकल साइकोलॉजी
रेडियो टेक्नोलॉजी
फिजियोथेरेपी
फॉरेंसिक साइंस
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
बायो टेक्नोलॉजी
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
मेडिकल सीट के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम NEET 2021 कट-ऑफ पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. बता दें कि बीते साल सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए नीट कट-ऑफ 50वां पर्सेंटाइल रहा जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए यह 40वां पर्सेंटाइल है. इस साल की कट ऑफ के बाद ही काउंसिलिंग के बाद तय होगा कि उन्हें एमबीबीएस की सीट मिल सकती है या नहीं.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट NEET UG के संबंध में नया अपडेट जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके रिजल्ट का इंतजार अब बढ़ सकता है. NTA ने दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया और एप्लिकेशन करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है. नये नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 26 अक्टूबर को रात 11:50 बजे तक NEET UG Phase 2 Registration का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.