scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Sarkari Naukri 2022: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

NHM MP Recruitment 2022 1
  • 1/8

NHM MP Recruitment 2022, Medical Jobs: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने संविदा स्टाफ नर्स (पुरुष / महिला) और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) पद पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएम एमपी की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इन दोनों भर्तियों के माध्यम से तीन हजार से ज्यादा (कुल 3,484) खाली पद भरे जाएंगे.

NHM MP Recruitment 2022 2
  • 2/8

पुरुष उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन
MP NHM स्टाफ नर्स भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,284 रिक्तियां भी जाएंगी जिनमें 2,056 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 228 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं एएनएम पद कुल 1,200 रिक्तियां भरी जाएंगी.

NHM MP Recruitment 2022 3
  • 3/8

NHM MP ANM Vacancy 2022: यहां देखें पदों का विवरण
अनारक्षित (27 प्रतिशत) - 324 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (10 प्रतिशत) - 120 पद
अनुसूचित जनजाति (20 प्रतिशत) - 240 पद
अनुसूचित जाति (16 प्रतिशत) - 192 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (27 प्रतिशत) - 324 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 1200 पद

Advertisement
NHM MP Recruitment 2022 4
  • 4/8

NHM MP Staff Nurse Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित (27 प्रतिशत) - 288 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (10 प्रतिशत) - 227 पद
अनुसूचित जनजाति (20 प्रतिशत) - 457 पद
अनुसूचित जाति (16 प्रतिशत) - 365 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (27 प्रतिशत) - 616 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 2,284 पद

NHM MP Recruitment 2022 5
  • 5/8

शैक्षणिक योग्यता
एएनएम: मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी के साथ हायर सेकेंडरी या 12वीं (10+2 प्रणाली) पास होना चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नर्सिंग मिडलवाइफ ट्रेनिंग सेंटर से असिस्टेंट नर्सिंग मिडवाइफ का 2 वर्ष ट्रेनिंग कोर्स पास किया हो. इसके अलावा एमपी नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वेलिड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

स्टाफ नर्स: आवेदकों को 10 + 2 (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) पास होना चाहिए और बी.एससी नर्सिंग पूरी की हो. उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.

NHM MP Recruitment 2022 6
  • 6/8

आयु सीमा
1 जनवरी 2023 को योग्य उम्मीदवारों उम्र कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करें.
 

NHM MP Recruitment 2022 7
  • 7/8

एमपी एएनएम और स्टाफ नर्स भर्ती की जरूरी तारीखें
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एएनएम भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2022 तक चलेगी.

NHM MP Recruitment 2022 8
  • 8/8

इतना मिलेगा वेतन
एएनएम: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मिड वाइफ (Assistant Nurse Midwife या ANM) पद पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को हर महीने 12,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
स्टाफ नर्स: संविदा स्टाफ नर्स पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 20,000 रुपये दिए जाएंगे.

NHM MP ANM Recruitment 2022 Notification

NHM MP Staff Nurse Recruitment 2022 Notification

 

Advertisement
Advertisement