scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Medical Jobs: यहां नर्सिंग ऑफिसर पद पर निकलीं 7483 सरकारी नौकरी, 92300 रुपये तक सैलरी

Nursing Officer Recruitment 2023 1
  • 1/7

Sarkari Naukri 2023, OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: मेडिकल फील्ड में नौकरी (Medical Jobs) तलाश रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहार मौका है. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (ओएसएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Nursing Officer Recruitment 2023 2
  • 2/7

OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: 17 फरवरी तक चलेंगे आवेदन
ओडिशा  OSSSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 नोफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. ओएसएसएससी ने दूसरी ओर नर्सिंग ऑफिसर 2022 अधिसूचना को रद्द कर दिया है जिसके लिए पिछले साल मई में आवेदन मांगे गए थे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे इस नोटिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

Nursing Officer Recruitment 2023 3
  • 3/7

वैकेंसी डिटेल्स
ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अभियान का उद्देश्य 30 जिलों में स्थित 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कुल 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरना है. कॉलेज और हॉस्पिटल वाइज वैकेंसी की डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Nursing Officer Recruitment 2023 4
  • 4/7

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 12वीं क्लास पास होना चाहिए. राज्य में नर्सिंग काउंसिल में उनका नाम पंजीकृत होना चाहिए और विज्ञापन की तिथि के अनुसार वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.

Nursing Officer Recruitment 2023 5
  • 5/7

आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष  और अधिकतम 38 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Nursing Officer Recruitment 2023 6
  • 6/7

कितनी मिलेगी सैलरी (Pay Scale)
नर्सिंग ऑफिसर (NO) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 29,200 रुपये से 92300 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा.

Nursing Officer Recruitment 2023 7
  • 7/7

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन आधारित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित की जा सकती हैं. एग्जाम डेट, शेड्यूल और सेंटर की जानकारी परीक्षा से उचित समय पहले एडमिट कार्ड के माध्यम से दे दी जाएगी. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023 Notification

Advertisement
Advertisement