Punjab PSSSB Patwari Recruitment 2023: पंजाब में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी (राजस्व) भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
PSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटवारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीक 20 मार्च थी.
Punjab PSSSB Patwari Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
PSSSB भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 710 पटवारी पदों को भरना है. इनमें 251 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
PSSSB Patwari Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या प्रतिष्ठित संस्थान से ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लिकेशन में पर्सनल कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में काम करने के अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स. आवेदक अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
Punjab Patwari Recruitment 2023: आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
Patwari Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. एससी / बीसी श्रेणी और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमशः 250 और 200 रुपये का शुल्क देना होगा.
PSSSB पटवारी भर्ती 2023: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर 'ऑनलाइन एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब Advt No 02/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें
अभी अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-