Railway RRB Group D Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) लेवल-1 भर्ती 2024 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद होने वाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 32000 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी. रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, जिसकी विंडो आज (1 मार्च 2025) रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 तक थी.
3 मार्च तक जमा करें फीस
रजिस्ट्रेशन के बाद 3 मार्च 2025 तक (पहले 24 फरवरी 2025 थी) ऑनलाइन फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद 4 से 13 मार्च तक (पहले 25 फरवरी से 6 मार्च तक) एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा. यहां देखें लेटेस्ट नोटिफिकेशन-
RRB Group D Vacancy Details: 32 हजार से ज्यादा रिक्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लेवल-1 के विभिन्न पदों पर कुल 32,438 रिक्तियों को भरा जाएगा. सबसे ज्यादा 4785 वैकेंसी दिल्ली में हैं. इसके बाद मुंबई में 4672 वैकेंसी हैं. स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाईस्कूल) पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते पुरुष उम्मीदवार 35 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दौड़ और 04 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ पूरी कर लें. वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी और 05 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी.
आयु सीमा
योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. पूरी डिटेल के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.