scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

REET: फ्री बस, लाइफ टाइम वेलिड, पहली बार 5 ऑप्शन... देखें रीट एग्जाम के 10 नियम

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 1
  • 1/8

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) देने जा रहे 14 लाख छात्रों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान सरकार ने छात्रों को रोडवेज बसों में पांच दिन फ्री ट्रैवल करने की सुविधा दी है. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं करीब तीन साल इंतजार के बाद होने जा रही रीट परीक्षा में क्या-क्या बदला, क्या हैं नए नियम?

14 लाख से ज्यादा छात्र देंगे रीट एग्जाम
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) के लिए इस साल करीब 14 लाख 29 हजार 800 छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें से लेवल-1 के लिए 3,46,625 उम्मीदवार, लेवल-2 के लिए 9,68,501 और दोनों लेवल के लिए 1,14,696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

1731 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को 41 जिलों में स्थित 1731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह दो दिवसीय परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
 

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 2
  • 2/8

रीट परीक्षर्थियों के लिए बस-ट्रैन की सुविधा

छात्रों को इन पांच दिनों में मिलेगी फ्री बस सेवा
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रीट एग्जाम को लेकर हाल ही में कहा था कि सरकार की तरफ से परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद फ्री बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी. जिन छात्रों का रीट एग्जाम 27 फरवरी को होना है, वे 25 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक रोडवेज बस में फ्री ट्रैवल कर सकते हैं, जबकि 28 फरवरी को परीक्षा देने वाले छात्रों को 26 फरवरी से 2 मार्च तक इस सुविधा का लाभ मिलेगा. यह सुविधा केवल राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही मिलेगी. इस सुविधा के लिए छात्रों को बस अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

स्पेशल ट्रेन का भी इंतजाम
परीक्षा में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए 26 व 27 फरवरी को जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 सामान्य श्रेणी के व 2 गार्ड कोच होंगे.

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 3
  • 3/8

लाइफ टाइम वेलिड रहेगा रीट सर्टिफिकेट
करीब तीन साल बाद रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले जुलाई 2022 में रीट एग्जाम हुआ था. इस साल भी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट लाइफ टाइम तक वेलिड रहेगा. 
 

Advertisement
REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 4
  • 4/8

रीट एग्जाम के दौरान लागू रहेंगे ये 10 नियम

1. पहली बार मिलेंगे 5 ऑप्शन: रीट एग्जाम में पहली बार OMR शीट में चार के बजाय पांच ऑप्शन होंगे. ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा. अगर कोई छात्र 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं भरते हैं तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. पांचवें विकल्प की व्यवस्था परीक्षा में धांधली रोकने के लिए की गई है.

2. पुरुषों के लिए ड्रेस कोड: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड में बिना बड़े बटने वाली आधी स्लीव्स शर्ट या टी-शर्ट. पैंट या पायजामा, चप्पल, कुर्ता और पायजामा है.

3. महिला छात्रों के लिए ड्रेस कोड: सलवार-सूट या साड़ी, बिना बड़े बटन वाली आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउड, चप्पल, बालों के लिए रबर बैंड, कुर्ता और पायजामा. 

4. कपड़ों में चेन, बटन या किसी अन्य धातु की वस्तु का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 5
  • 5/8

5. उम्मीदवार शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, बिना जेब वाली कुर्तियां, बड़े बटनों के बिना स्वेटर और पतले बेस वाली सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं. 

6. प्रश्नपत्र हल करने के बाद अभ्यर्थियों को यह जांचना होगा कि उन्होंने OMR आंसरशीट पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोला (विकल्प) भरा है या नहीं. इसके लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा.

7. परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं?
एडमिट कार्ड, नीला या काला पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन.

वेलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, या यदि उपलब्ध न हो तो ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव पहचान पत्र, या कोई अन्य सरकारी जारी फोटो पहचान पत्र जिसकी स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी हो.
 

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 8
  • 6/8

8. परीक्षा में क्या न ले जाएं?
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ियां, गहने, पर्स, हैंडबैग, डायरी आदि. 

अगर कोई उम्मीदवार ऐसी कोई वस्तुएं लाता है, तो उसे अपने जोखिम पर उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़ना होगा. परीक्षा केंद्र इन वस्तुओं को जमा करने या सुरक्षित रखने के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. 

कोई भी आभूषण या धातु के सामान (जैसे, अंगूठी, कंगन, झुमके, चेन), फैंसी सामान जैसे हेयर बैंड, क्लच आदि पहनकर जाने की परमिशन नहीं है.

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 7
  • 7/8

9. एक घंटा पहले बंद हो जाएंगे गेट: उम्मीदवारों को चेकिंग और अन्य प्रक्रियाओं के लिए परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद हो जाएंगे. सुबह की शिफ्ट में 9 बजे के बाद और दोपहर की शिफ्ट 2 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

REET Exam Day Rules and Guidelines 2025 8
  • 8/8

10. रीट एग्जाम पैटर्न

REET 2024 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी, प्रत्येक का अपना एग्जाम पैटर्न होगा. REET लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) परीक्षा में पांच विषय शामिल हैं: भाषा I और II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित. इस परीक्षा का कठिनाई स्तर कक्षा 10 के बराबर है, और उम्मीदवारों के पास इसे पूरा करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय होगा.

वहीं REET मुख्य लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) परीक्षा, जो अपर प्राइमलरी क्लासेस के टीचर बनने लिए पात्रता परीक्षा है, जिसमें 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement