scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, इन वेबसाइट से कर पाएंगे चेक

rrb ntpc result
  • 1/8

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में शामिल होने वाले लगभग 1 करोड़ कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. CBT 1 के रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं.

rrb ntpc cbt 1 result
  • 2/8

बता दें कि बोर्ड ने  NTPC के लगभग 35 हजार रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था. पहले चरण की CBT 1 एग्जाम के रिजल्‍ट rrbcdg.gov.in समेत अन्‍य रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे.

railway recruitment exam result
  • 3/8

RRB NTPC CBT 1 का आयोजन 15 भाषाओं में किया गया है. इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषाएं शामिल हैं. 

Advertisement
sarkari naukri result
  • 4/8

RRB NTPC: रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) मालदा (www.rrbmalda.gov.in) मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in) रांची (www.rrbranchi.gov.in) सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in) गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

rrb ntpc cbt 2 date
  • 5/8

RRB NTPC CBT 1 Result 2021: कैंडिडेट्स इन स्टेप से कर पाएंगे रिजल्ट डाउनलोड
स्टेप 1: कैंडिडेट को सबसे पहले ऑफिशियल  वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर सबसे आगे दिख रहे रिजल्‍ट अथवा स्‍कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक (जारी होने के बाद) करना होगा. 
स्टेप 3: स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा. 
स्‍टेप 4: लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स का रिजल्ट उनके सामने होगा.

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट
  • 6/8

कैंडिडेट्स को आंसर की और रिस्‍पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्‍ध कराई जा चुकी है. उम्‍मीदवारों से आंसर की पर आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

RRB NTPC 2021 Cut-Off
  • 7/8

NTPC के लगभग 35 हजार रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. CBT 1 दिसंबर 2020 में शुरू हुए थे जो जुलाई 2021 में खत्म हुए. अब एग्‍जाम में रिजल्‍ट जारी किए जाने हैं.

RRB NTPC CBT 1 Result 2021
  • 8/8

CBT 1 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को CBT 2 एग्जाम में भाग लेना होगा. दूसर फेज के एग्जाम की डेट और एडमिट कार्ड की जानकारी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement