Sarkari Naukri Latest Updates: बिहार से लेकर पंजाब तक, कई राज्यों में सरकारी नौकरियां निकली हैं. विभिन्न क्षेत्रों की इन नौकरी में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के लिए आवेदन करने का मौका है. इन तमाम पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी मिलेगी. यहां हम आपको अलग-अलग राज्यों की निकली वैकेंसियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं.
PSPCL Recruitment 2021: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL), पंजाब सरकार ने क्लर्क, रेवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है. इसके तहत कुल 2632 रिक्तियां भरी जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल एएलएम भर्ती के लिए 30 जून 2021 तक या उससे पहले pspcl.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वालों की उम्र 17 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
GETCO Recruitment 2021: गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट getcogujarat.com पर 18 जून 2021 से GETCO JE भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 352 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 300 रिक्तियां वीएसजेई (इलेक्ट्रिकल) की श्रेणी में हैं और 52 रिक्तियां वीएसजेई (सिविल) की श्रेणी में हैं. क्लिक कर जानें बाकी डिटेल्स.
AIIMS, Patna Jobs: मेडिकल फील्ड से जुड़े जो लोग सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक अच्छा अवसर है. दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना ने बायोकेमिस्ट्री की विशेषता में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार को अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट आकार के फोटो ले जाने की आवश्यकता है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (VAS), वर्ग- II के 351 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से 18 जून 2021 से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 21-32 साल तय की गई है.यहां पढ़ें नोटिफिकेशन.
HSSC Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कॉन्स्टेबल पदों के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एचएसएससी कॉन्स्टेबल ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है. पुरुष कॉन्स्टेबल के 520 पदों पर भर्ती की जाएगी. हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
Madras High Court Recruitment: मद्रास हाईकोर्ट के लिए बंपर वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती के तहत मद्रास हाईकोर्ट में ऑफिस असिस्टेंट और कॉपिस्ट अटेंडर समेत 16 अलग-अलग पदों के लिए 3557 भर्ती निकाली गई है. महत्वपूर्ण बात ये है कि इस भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. यानी अब आवेदकों के पास आवेदन करने के लिए और ज्यादा समय होगा. नए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 09 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. मद्रास हाईकोर्ट के लिए जारी इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का 8वीं पास होना अनिवार्य है.
DSSSB TGT Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत 5807 खाली पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने अपनी वेबसाइट State.bihar.gov.in पर स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के 1797 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए 07 जून से 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यूआर / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी / बीसी / एससी / एसटी / डीक्यू उम्मीदवारों को 2250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. क्लिक कर देखें और जानकारी.
Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Co-operative Recruitment Board) ने 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पहले जारी नोटिफिकेशन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. इसको लेकर बोर्ड ने बताया है कि ये आवेदन राजस्थान को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर (Rajasthan Co-operative Federation Ltd.) और उससे संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (DUSS) के लिए मांगे गए हैं. इस नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in/ से मिल सकेगी. क्लिक कर देखें और जानकारी.