scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Recruitment 2021: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए टॉप 5 भर्तियां, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Latest Job Vacancies
  • 1/6

Sarkari Naukri 2021, job Vacancy: नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी विभागों में जारी भर्ती के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है. हम आपको ऐसी पांच वैकेंसियों की जानकारी दे रहे हैं जिसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरी पाने का मौका है. 

Sarkari Naukri 2021, Job in Delhi: सरकारी भर्ती
  • 2/6

1- दिल्ली में सरकारी भर्ती, 12वीं पास भी करें आवेदन, 112400 तक वेतन
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (National Water Development Agency), दिल्ली ने कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी (NWDA) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और LDC के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2021 तय है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 112400 तक सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
 

AIIMS Recruitment 2021
  • 3/6

2- AIIMS Recruitment 2021: एम्स में भर्ती, 1.68 लाख तक वेतन
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत फैकल्टी (ग्रुप ए) के लिए प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गोरखपुर एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवार 1,01,500 रुपये प्रति माह से लेकर 1,68,900 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 जून 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
 

Advertisement
RBI Recruitment 2021
  • 4/6

3- RBI Recruitment 2021: आरबीआई ने वैकेंसी, जानें आवेदन की डिटेल्स
RBI Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक, RBI ने गुवाहाटी में फॉर्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से फॉर्मेसी में डिप्लोमा हो और फॉर्मेसी अधिनियम, 1948 के तहत रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. फॉर्मासिस्ट को 400 रुपये प्रति घंटे की दर से एक निश्चित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा, जिसमें प्रति दिन अधिकतम पांच घंटे की अवधि के लिए है. जो अधिकतम 2,000 रुपये प्रति दिन से अधिक नहीं होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरबीआई भर्ती 2021 के लिए 3 जून तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

 Police Recruitment: पुलिस भर्ती
  • 5/6

4- पंजाब पुलिस में 12वीं पास के लिए वैकेंसी
PSSSB Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पुलिस विभाग के लिए बंपर भर्ती निकाली है. PSSSB पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक पंजाब पुलिस जेल विभाग में वार्डन और मैट्रन के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पंजाब पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Government Job
  • 6/6

Government Job: गोवा में अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती 
Government of Goa Accountant Recruitment 2021: गोवा सरकार के लेखा निदेशालय की ओर से अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार अकाउंटेंट के 109 पदों पर नियुक्ति के लिए 10 मई से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट accountsgoa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से ग्रेजुएट या अर्थशास्त्र में बीए होना चाहिए. साथ ही टाइपिंग आना जरूरी है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300-34,800 (प्रति माह) सैलरी मिलेगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 तय है. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement