scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

DFCCIL: 1074 पदों पर सरकारी भर्ती, 1.6 लाख तक सैलरी, नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

Job Vacancy: नौकरी का मौका
  • 1/7

DFCCIL Recruitment 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), भारत सरकार (रेलवे मंत्रालय) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के कुल 1074 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से 23 मई 2021 तक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

DFCCIL Recruitment 2021
  • 2/7

DFCCIL Executive Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर (सिविल) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि जूनियर मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम  60% से कम अंकों के साथ मार्केटिंग/ बिजनेस ऑपरेशन / कस्टमर रिलेशन / फाइनेंस में दो MBA/ PGDBA/PGDBM/PGDM होना चाहिए.

DFCCIL Job Vacancy Details
  • 3/7

DFCCIL Job Vacancy: पदों का विवरण
- जूनियर मैनेजर- 111 पद
- एक्जीक्यूटिव- 442 पद
- जूनियर एक्जीक्यूटिव - 521 पद
- कुल पद- 1074

Advertisement
DFCCIL Vacancy Age limit
  • 4/7

DFCCIL आयु सीमा
- जूनियर मैनेजर- 18-27
- एग्जीक्यूटिव - 18-30
- जूनियर एग्जीक्यूटिव - 18-30

DFCCIL Application fees Details
  • 5/7

DFCCIL Job: आवेदन शुल्क
- जूनियर मैनेजर (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 1000 रुपये
- एक्जीक्यूटिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 900 रुपये
- जूनियर एक्जीक्यूटिव (यूआर / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस) - 700 रुपये

DFCCIL Recruitment 2021, Salary Details
  • 6/7

DFCCIL: वेतन की जानकारी
- एग्जीक्यूटिव- 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रति माह तक
-जूनियर एग्जीक्यूटिव - 25,000 से 68,000 रुपये प्रति माह तक
-जूनियर मैनेजर- 50,000 रुपये प्रति माह से 1,60,000 रुपये प्रति माह तक

Recruitment 2021, Selection Process
  • 7/7

Selection Process: चयन प्रक्रिया
DFCCIL में निकली इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement