scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Punjab SCB Recruitment 2021: 800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

PSCB Recruitment 2021: Vacancy Details
  • 1/7

PSCB Recruitment 2021: पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और पंजाब राज्य में विभिन्न जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास एक अच्छा मौका है. पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PSCB) ने 856 क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 04 जून से पहले तक पूरी कर लेनी है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर pscb.in पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PSCB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
  • 2/7

PSCB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
पंजाब राज्य सहकारी बैंक में अलग-अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

1)  क्लर्क-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (CDEO): उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट (द्वितीय श्रेणी) या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. कक्षा 10वीं में पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

2) स्टेनो-टाइपिस्ट: उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (द्वितीय श्रेणी) या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर और पंजाबी में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (न्यूनतम 6 महीने) और अंग्रेजी शॉर्ट हैंड स्पीड @ 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन @ 20 शब्‍द प्रति मिनट आना चाहिए. कक्षा 10 वीं में पंजाबी भाषा की परीक्षा में भी उत्तीर्ण होनी चाहिए.

PSCB Recruitment 2021: Academic Qualification
  • 3/7

3) मैनेजर: मैनेजर के पद के लिए कैंडीडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ पोस्‍‍ट ग्रेजुएट या MFC/MBA में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त से विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त से 50% अंकों के साथ स्नातक और CAIIB (दोनों भाग)  में भी किया हो सकता है.

4) सीनियर मैनेजर:  सीनियर मैनेजर के पद के लिए कैंडीडेट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ पोस्‍‍ट ग्रेजुएट या MFC/MBA में 50% अंकों के साथ पास हो. इसके अलावा उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त से विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातक भी हो सकता है. 50% अंकों के साथ स्नातक और CAIIB (दोनों भाग)  में वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5) सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी: इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MCA / M.Sc. सूचना प्रौद्योगिकी या B.E / B.Tech/ B.Sc. कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है.

Advertisement
PSCB Recruitment 2021: पदों का विवरण
  • 4/7

PSCB Recruitment 2021: पदों का विवरण
पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में कुल 856 पदों पर भर्ती की जानी है.

- क्लर्क-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (सीडीईओ): 739
- स्टेनो-टाइपिस्ट: 10
- प्रबंधक:  60
- वरिष्ठ प्रबंधक:  40
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी:  07

PSCB Recruitment 2021: आयु सीमा
  • 5/7

PSCB Recruitment 2021: आयु सीमा
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 37 तक तय की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.

 

PSCB Recruitment 2021: वेतनमान
  • 6/7

PSCB Recruitment 2021: वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों का उनके पद के हिसाब से वेतन निर्धारित किया गया है.
- क्लर्क-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (सीडीईओ): 19,900/- (प्रति माह)
- स्टेनो-टाइपिस्ट: 21,700/- (प्रति माह)
- मैनेजर: 29,200/- (प्रति माह)
- सीनियर मैनेजर: 35,400/- (प्रति माह)
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी: 25,500/- (प्रति माह)

 

PSCB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
  • 7/7

PSCB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो SC कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए यह 700/- रुपये है जबकि बाकी सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 1400/- रुपये निर्धारित है.

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement