scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

UPPRPB Recruitment 2021: यूपी पुलिस में 9,534 पदों पर भर्ती, जानें सैलरी और आवेदन की डिटेल्स

UPPRPB UP Police Recruitment 2021: 9,534 पदों पर वैकेंसी
  • 1/9

UPPRPB Recruitment 2021: 9,534 पदों पर वैकेंसी
यूपीपीआरपीबी (यूपी पुलिस) ने 9,534 पदों पर सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के आवेदन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट, बी. एससी पास होना अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से ही चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि सबसे पहले 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर पहले 30 मई किया गया था और अब यह 15 जून है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

UP Police Recruitment 2021: पुलिस भर्ती
  • 2/9

UPPRPB Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती तिथि: 1 अप्रैल 2021
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2021

UPPRPB Recruitment 2021: पदों  का विवरण
  • 3/9

UPPRPB Recruitment 2021: पदों  का विवरण
यूपी पुलिस में निकली वैकेंसी में कुल 9,534 पदों का विभाजन कुछ इस तरह से किया गया है:
सब इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष): 9027
प्लाटून कमांडर (पुरुष): 484
फायर ऑफिसर (पुरुष): 23

Advertisement
UPPRPB Recruitment 2021: कैटगरी वाइज पदों  का विवरण
  • 4/9

UPPRPB Recruitment 2021: कैटगरी वाइज पदों  का विवरण
कैटगरी वाइज पदों का विवरण कुछ इस तरह से किया गया है:

सामान्‍य: सब इंस्पेक्टर के 3,613 पद, प्लाटून कमांडर के 194 पद और फायर ऑफिसर के 10 पद
OBC: सब इंस्पेक्टर के 2,437 पद , प्लाटून कमांडर के 131 पद और फायर ऑफिसर के 6 पद
SC: सब इंस्पेक्टर के 1,895 पद , प्लाटून कमांडर के 101 पद और फायर ऑफिसर के 5 पद
ST: सब इंस्पेक्टर के 180 पद , प्लाटून कमांडर के 10 पद
EWS: सब इंस्पेक्टर के 902 पद , प्लाटून कमांडर के 48 पद और फायर ऑफिसर के 2 पद

UPPRPB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
  • 5/9

UPPRPB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.वहीं फायर ऑफिसर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है.

UPPRPB Recruitment 2021: शारीरिक परीक्षण मानक योग्यता
  • 6/9

UPPRPB Recruitment 2021: शारीरिक परीक्षण मानक योग्यता

पुरुषों के लिए:
1. सामान्य, OBC और SC वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए. छाती 79-84 cm और 28 मिनट में 4.8 km की दौड़ आनी चाहिए.
2. ST वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए. छाती 77-82 cm और 28 मिनट में 4.8 km की दौड़ आनी चाहिए.

महिलाओं के लिए:
1. सामान्य, OBC और SC वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए साथ ही 28 मिनट में 2.4 km की दौड़ आनी चाहिए.
2. एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए साथ ही 28 मिनट में 2.4 km की दौड़ आनी चाहिए.

UPPRPB Recruitment 2021: वेतनमान
  • 7/9

UPPRPB Recruitment 2021: वेतनमान
सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 4200 ग्रेड-पे के हिसाब से 9,300-34,800 का पे स्केल रहेगा.

 

UPPRPB Recruitment 2021: आयु सीमा
  • 8/9

UPPRPB Recruitment 2021: आयु सीमा
सभी पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल तक तय की गई है.

UPPRPB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
  • 9/9

UPPRPB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement