scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

SSC CGL Recruitment 2023: 14 जुलाई से शुरू होंगे एसएससी सीजीएल टि‍यर-I, जानिए आवेदन का तरीका

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 1
  • 1/7

SSC CGL Recruitment 2023 Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL) 2023 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. आयोग 01 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. टीयर-I एग्जाम जुलाई 2023 में आयोजित किया जाएगा.

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 2
  • 2/7

एसएससी सीजीएल 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 अप्रैल से 01 मई 2023 तक चलेंगे. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. एसएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, एसएसी सीजीएल टीयर-I 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी.

यहां देखें एसएससी एग्जाम कैलेंडर नोटिस

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 3
  • 3/7

कौन कर सकता है आवेदन?
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2023 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.

Advertisement
SSC CGL Recruitment 2023 Notification 4
  • 4/7

SSC CGL भर्ती 2023: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में टियर I परीक्षा और उसके बाद टियर II परीक्षा शामिल है. वे उम्मीदवार जो टीयर I परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे टीयर II परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. उसी के लिए तिथियां जारी होने पर विस्तृत अधिसूचना पर उपलब्ध होंगी.

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 5
  • 5/7

SSC CGL 2023 Online Apply: यहां देखें आवेदन का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 6
  • 6/7

आवेदन शुल्क 
सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट होगी.

SSC CGL Recruitment 2023 Notification 7
  • 7/7

बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के विभिन्न पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 आयोजित करेगा.

Advertisement
Advertisement