SSC CHSL 2022 Admit Card & Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षा स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL) 2022 का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 एग्जाम फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी भर्ती (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन किया था. वे एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
SSC CHSL 2022 ऑनलाइन आवेदन बंद करने के बाद, आयोग (एसएससी) ने उम्मीदवारों को 9 से 10 जनवरी के बीच अपने फॉर्म में सुधार करने की अनुमति दी थी. अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. हालांकि आयोग ने अभी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
SSC CHSL 2022 भर्ती परीक्षा दो टीयर में आयोजित की जाएगी. टियर 1 मार्च 2023 के लिए निर्धारित है, जबकि टियर 2 परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी. टीयर-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को टीयर-2 के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी सीएचएसएल की ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
SSC CHSL Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने रीजन के वेबसाइट खोलें.
स्टेप 4: यहां एसएससी सीएचएसएल 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 6: टीयर-1 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 7: ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
4,500 से ज्यादा वैकेंसी
बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2022 का आयोजन लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायकों (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 4,500 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है.
SSC CHSL 2023: मई में शुरू होंगे आवेदन
आयोग द्वारा जारी SSC Tentative Annual Calendar के मुताबिक, एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम यानी SSC CHSL 2023 का नोटिफिकेशन 09 मई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार, 08 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं टीयर-1 एग्जाम जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित किया जाएगा. एसएससी का पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-