SSC GD Constable Exam Date: 4 से 25 फरवरी तक चलेंगी परीक्षाएं
कांस्टेबल जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. आयोग अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोजित करेगा. ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
SSC GD Exam Schedule Out: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होंगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी गई है.
फिलहाल 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई है. अन्य स्लिप प्रत्येक एग्जाम से उचित समय पहले जारी की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप संबंधित परीक्षा पाली की शुरुआत से 10 दिन पहले उपलब्ध होगी.
Steps to Check SSC GD Exam City 2025: फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर लॉग इन या रजिस्टर में जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें.
स्टेप 4: "लॉग-इन" पर क्लिक करने पर आपकी एसएससी जीडी परीक्षा शहर और आवेदन स्थिति की डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी.
स्टेप 5: अपनी परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करें और उसके अनुसार योजना बनाए.
एसएससी जीडी एग्जाम सिटी स्लिप पर चेक करें ये डिटेल्स
एसएससी जीडी 2025 कांस्टेबल सीबीई परीक्षा के लिए परीक्षा शहर पर्ची ये डिटेल्स चेक करें-
परीक्षा शहर: वह शहर जहां आपका एग्जाम सेंटर स्थित है.
परीक्षा तिथि: आपकी परीक्षा के लिए निर्दिष्ट विशिष्ट तिथि.
शिफ्ट का समय: आपकी परीक्षा शिफ्ट के समय के बारे में जानकारी.
SSC Constable Admit Card Update: कब आएगा एडमिट कार्ड
एप्लीकेशन स्टेटस जारी करने के बाद आयोग आवेदकों को अपने आवेदन की त्रुटियों को ठीक करने का मौका देगा. इसमें कुछ समय लग सकता है. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि एसएससी ने अभी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. तब तक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
करीब 39481 पदों पर होगी नियुक्ति
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही के 39481 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई और 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई. एडमिट कार्ड पर नवीनतम अपडेट के लिए ब्लॉग का अनुसरण करें.