सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए उत्तराखंड में नौकरी का शानदार मौका है. यहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने समूह 'ग' में राजस्व विभाग के तहत पटवारी तथा लेखपाल के लिए भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए आवेदन 22 जून से शुरू होंगे. 5 अगस्त 2021 तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं. हम बता रहे हैं लेखपाल और पटवारी की भर्ती के लिए अप्लाई करने से जुड़ी जानकारी के बारे में...
महत्वपूर्ण तारीखें...
22 जून 2021- ऑनलाइन आवेदन शुरू
05 अगस्त - ऑनलाइन आवेदन देने की आखिरी तारीख
07 अगस्त - ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख
नवंबर 2021 - नवंबर में लिखित एग्जाम होगा (तारीख का ऐलान नहीं)
ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे. 22 जून से 05 अगस्त तक इसपर अप्लाई किया जा सकता है. एग्जामिनेशन फीस जनरल/OBC और EWS के लिए 300 रुपये वहीं उत्तराखंड के SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये रखी गई है. फीस ऑनलाइन ही जमा करनी है. इसकी आखिरी तारीख 7 अगस्त है.
ग्रेजुएट छात्र ही इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पटवारी पद के लिए 21 से 28 वर्ष, लेखपाल पद के लिए 21 से 35 वर्ष आयुसीमा निर्धारित है. लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. लिखित के बाद फिजिकल होगा. इसमे पुरुष के लिए 168 cm और महिला उम्मीदवार के लिए 152 cm हाइट होना जरूरी है. पटवारी के लिए 60 मिनट में 7KM (पुरुष), 35 मिनट में 3.5KM (महिला), लेखपाल के लिए 60 मिनट में 9KM (पुरुष), 35 मिनट में 4.5KM (महिला) दौड़ करनी होगी.
उत्तराखंड में लेखपाल और पटवारी की ये जो भर्ती निकली हैं उसमें पे-स्केल 29,200 से 92,300 (लेवल 5) रखा गया है.