scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Police Jobs: 12वीं पास पाएं यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन

UP Police Recruitment 2023 1
  • 1/6

UP Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती के तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आवेदन का अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UP Police Recruitment 2023 2
  • 2/6

उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती और बिना पारी पद्दोन्नति नियमावली 2021 के अधीन यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) के कुल 546 पद भरे जाएंगे. इनमें 350 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 196 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. खेल विधा के हिसाब से खाली पदों की डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2024 तक चलेगी.

UP Police Recruitment 2023 3
  • 3/6

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. हालांकि उम्मीदवारों का राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर), फेडरेशन कप (राष्ट्रीय जूनियर/सीनियर), अखिल भारतीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल अंडर-19, राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-19, और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेल आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लिया होना चाहिए. 

Advertisement
UP Police Recruitment 2023 4
  • 4/6

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेश, यूपी द्वारा आरक्षी पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

UP Police Recruitment 2023 5
  • 5/6

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

UP Police Constable Recruitment 2023 Notification
 

UP Police Recruitment 2023 6
  • 6/6

बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन
कॉन्स्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट और खेल में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करना शामिल है. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी. केवल वे उम्मीदवार जो प्रारंभिक चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement