UPPSC PCS 2024 Admit Card & Exam Day Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम 2024 यानी UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के लिए इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म भरा था, वे अब आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UP PCS Exam Date: 22 दिसंबर को होगा पीसीएस एग्जाम
प्रारंभिक लिखित परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1331 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं.
करीब 6 लाख उम्मीदवार देंगे पीसीएस की परीक्षा
पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम में इस बार करीब 6 लाख (5,76,154) उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. अभ्यर्थी अपने OTR नंबर के माध्यम से एडमिट कार्ड और निर्देश डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड में उल्लिखित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि और समय पर दो फोटो की ओरिजनल फोटो और फोटोकॉप, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें.
Steps to Download UPPSC PCS Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध UPPSC PCS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
रिपोर्टिंग टाइम
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 01 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और निर्धारित परीक्षा समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान उचित समय और व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
केंद्र आवंटन में विशेष ध्यान
इस बार पुरुष अभ्यर्थियों को उनके मंडल के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले से बाहर केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इसके पीछे आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली या नकल की संभावनाएं कम से कम हों. वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, और उन्हें उनके गृह जनपद में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, ताकि उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई न हो.
नकल और अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग को सख्ती से रोका है. आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने नकल करने की कोशिश की या किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया, तो उसके खिलाफ यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों ने किया था विरोध
पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था. आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था. साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी यही मांगें छात्रों की थी. चार दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था. लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी. पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है.