scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

UPSC: क्यों प्रीलिम्स है सबसे जरूरी, 19वीं रैंक लाने वाले श्रेष्ठ ने बताया कामयाबी का फॉर्मूला

श्रेष्ठ अनुपम
  • 1/8

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल करने वाले श्रेष्ठ अनुपम का कहना है कि प्रीलिम्स पर उनके ध्यान ने उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रैक करने में मदद की. हालांकि फाइनल परिणाम घोषित होने पर प्रीलिम्स में प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाता है, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा में ये सबसे महत्वपूर्व पड़ाव होता है. आपको बता दें, इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को होनी है. आइए जानते हैं श्रेष्ठ अनुपम से, कैसे उन्होंने प्रीलिम्स की थी तैयारी और कैसे पास किया यूपीएससी.

 

श्रेष्ठ अनुपम
  • 2/8

श्रेष्ठ अनुपम ने स्कूली शिक्षा सेंट जोसफ स्कूल से की है, जिसके बाद इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली आईआईटी से की है. उन्होंने यूपीएससी में 19वीं रैंक दूसरे प्रयास में हासिल की है. अनुपम कहते हैं कि कड़ी मेहनत और निरंतरता यूपीएससी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

 

श्रेष्ठ अनुपम
  • 3/8

यूपीएससी के होते हैं तीन राउंड

यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक होती है. जिसमें तीन राउंड होते हैं.

पहला राउंड- प्रीलिम्स
दूसरा राउंड- मेंस
तीसरा राउंड- इंटरव्यू

इन राउंड में सबसे महत्वपूर्ण प्रीलिम्स होता है, क्योंकि इसे पास करने के बाद ही उम्मीदवार अगले पड़ाव पर जा सकता है.

Advertisement
श्रेष्ठ अनुपम
  • 4/8

क्या था पास होने का फॉर्मूला

श्रेष्ठ अनुपम ने बताया, इस परीक्षा को पास करने के लिए मेरा पूरा फोकस पहले प्रीलिम्स को पास करना था. मैंने प्रीलिम्स राउंड पर बहुत ध्यान केंद्रित किया.  ये मेरा  प्रीलिम्स देने का दूसरा प्रयास था और जानता था पहले मुझसे क्या गलतियां हुई हैं.

 

श्रेष्ठ अनुपम
  • 5/8

उन्होंने कहा, 'मैं पिछली बार प्रीलिम्स पास नहीं कर सका था. अपने पहले प्रयास के दौरान, मैं सही मानसिकता में नहीं था और मॉक टेस्ट भी सॉल्व नहीं किए थे. इस बार, मैंने प्रीलिम्स राउंड को काफी गंभीरता से लिया और उसी के साथ कई टेस्ट भी दिए.

 

श्रेष्ठ अनुपम
  • 6/8

क्या थी पढ़ाई की प्लानिंग

अनुपम की पढ़ाई की प्लानिंग उनकी दैनिक दिनचर्या के आसपास बुनी गई थी. उन्होंने बताया, जो टाइमटेबल सेट किया जाता मैं उसी के अनुसार चलता था. जिसके कारण मुझे परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली. मैंने प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय स्लॉट बनाया. उदाहरण के लिए - मैंने मॉडल इतिहास का अध्ययन करने के लिए पांच दिन और राजनीति का अध्ययन करने के लिए सात दिन का समय तय किया है.  तो मैं टाइमटेबल के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करता था.

श्रेष्ठ अनुपम
  • 7/8

मैंने इसके अलावा एक माइक्रो रूटीन भी बनाया है. इस दिनचर्या ने तय किया कि मैं एक दिन में क्या- क्या पढ़ाई करूंगा. मैं सुबह सब्जेक्ट सेक्शन की पढ़ाई करूंगा और शाम को उत्तर लिखने का अभ्यास करने और रात में कुछ सूचनात्मक वीडियो  देखूंगा.

 

श्रेष्ठ अनुपम
  • 8/8

वह कहते हैं, एक बहुत ही परफेक्ट दिनचर्या ने मुझे संतुलन पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. “मेरी दिनचर्या ने मुझे इस बात के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण दिया कि प्रत्येक विषय के लिए कितना समय आवश्यक था. इससे मैं परीक्षा से पहले अपने कार्यक्रम की योजना बनाने में सक्षम था. मैंने यह भी समझा कि मैं एक बार में कितना समय निकाल सकता था. उन्होंने बताया, प्रीलिम्स के लिए, मैंने पहले सिलेबस में सभी जरूरी पुस्तकों के सिलेबस को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और फिर कई परीक्षण किए. ऐसा करने से मेरी प्रीलिम्स की तैयारी मजबूत हो गई थी.


श्रेष्ठ अनुपम ने इन किताब से की पढ़ाई

Polity – Lakshmikanth Indian Polity,
Modern History – Spectrum & NCERT book by Bipin Chandra
Economy – Mrunal’s videos on Economy
Geography – Class 11th and 12th NCERT books and Maps
Current affairs – Daily news analysis updates by BYJU’S

 

 

Advertisement
Advertisement