WB Constable Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला उम्मीदवार भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल पद पर 11 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा.
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 29 मार्च तक करें आवेदन
कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 29 मार्च 2024 (रात 11.59 बजे) तक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
बढ़कर 11 हजार से ज्यादा हुई वैकेंसी
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल पद पर प्रस्तावित रिक्तियों की संख्या में वृद्धि की है. पिछली अधिसूचना के अनुसार, WBPRB का इरादा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10,255 रिक्तियों को भरने का था. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी लेटेस्ट नोटिफिकेशन में, WBPRB ने रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 11,749 कर दिया है. प्रस्तावित कुल रिक्तियों में से 8,212 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 3,537 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षिक योग्यता: पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आवेदक को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और मापदंड से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
चयन प्रक्रिया
कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल/लेडी कॉन्स्टेबल पद नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा क्लियर करनी होगी. जो स्क्रीनिंग एग्जाम के रूप में कार्य करेगा, जिसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम लिखित परीक्षा होगी. और साक्षात्कार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां कॉन्स्टेबल/लेडी कॉन्स्टेबल 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: फॉर्म भरें, फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.