यूपीएससी देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक है. इस परीक्षा की तैयारी के लिए कई उम्मीदवार अपनी नौकरी तक छोड़ देते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी की तैयारी फुल टाइम नौकरी के साथ की. आइए जानते हैं उनके बारे में.
इस लड़की नाम यशिनी नागराजन हैं. जिन्होंने इस UPSC 2019 परीक्षा में सफलता हासिल की है. परीक्षा में उनकी
ऑल इंडिया रैंक 57 आई है.
यशिनी का यूपीएससी की परीक्षा पास करने का सफर काफी लंबा था. उन्होंने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की. पहले प्रयास में उनका प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुआ था. जिसके बाद उन्होंने दो बार वह यूपीएससी मेंस और इंटरव्यू दिए. यूपीएससी 2017 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और 834 रैंक हासिल की और उन्हें इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस में नौकरी करने का ऑफर मिला. साल 2018 में उनका नाम यूपीएससी की लिस्ट में नहीं आया था. ये साल उनके लिए सबसे खराब था.
उस दौरान याशिनी के माता- पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. याशिनी ने एक इंटरव्यू में बताया, ऐसा माना जाता है कि नौकरी के साथ आप यूपीएससी की तैयारी नहीं कर सकते. लेकिन ऐसा नहीं है. नौकरी के साथ भी आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, इस दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. उन्होंने बताया नौकरी के दौरान भी वह 4 से 5 घंटे पढ़ाई का निकाल लिया करती थी. पूरे दिन में क्या और कैसे करना है. इसका एक शेड्यूल बनाया हुआ था. वह सख्ती से अपने बनाए गए शेड्यूल का पालन किया करती थीं.
याशिनी ने बताया था, ऑफिस से आने के बाद 3 से 4 घंटे में पढ़ाई करती थी. वहीं अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो न्यूजपेपर पढ़ना जरूरी है. ऐसे में ऑफिस के दौरान लंच और चाय का ब्रेक मिलता था, उस दौरान न्यूज पेपर पढ़ लिया करती थी.
उन्होंने बताया, शनिवार और रविवार मेरी छुट्टी होती थी, जिसमें मैं पूरे-पूरे दिन पढ़ा करती थी. उन्होंने कहा, नौकरी के साथ भी यूपीएससी की परीक्षा पास की जा सकती है. अगर किसी के पास पूरा दिन है और सारा दिन टेबल कुर्सी पर बैठकर अपना दिन खत्म कर देता है, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है कि वह शख्स अपने समय का इस्तेमाल कैसे करता है.
यशिनी का कहना है, मेरी सलाह है अगर आप नौकरी करते हैं और इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो एक शेड्यूल तैयार कर सकते हैं. जिसका पूरे फोकस के साथ पालन करें.
यशिनी ने बताया, अपनी प्रीलिम्स परीक्षा आने पर उसकी की तैयारी के लिए उन्होंने ऑफिस से 10 दिन की छुट्टी ली थी. जिसके बाद एक महीने छुट्टी मेंस परीक्षा होने से पहले ली थी. उन्होंने कहा, अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं या नौकरी कर रहे हैं, फिर भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तो आपको टाइम मैनेज करना आना चाहिए, ये परीक्षा आसानी से पास की जा सकती है.