scorecardresearch
 

सहारा ग्रुप ने किया 56,000 लोगों को नियुक्त करने का ऐलान

देश के एक बड़े कारोबारी समूह सहारा ने ऐलान किया है कि वह इस साल 56,000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा. ग्रुप के यह भी घोषणा की है कि वह 32,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

Advertisement
X
प्राइवेट सेक्टर में अवसर
प्राइवेट सेक्टर में अवसर

देश के एक बड़े कारोबारी समूह सहारा ने ऐलान किया है कि वह इस साल 56,000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा. ग्रुप के यह भी घोषणा की है कि वह 32,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

Advertisement

समूह निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये लौटाने के मामले में शेयर बाजार विनियामक सेबी के साथ लम्बे विवाद में उलझा हुआ है. ये मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. समूह ने अखबारों में दिए गए तीन पजे के विज्ञापन में देश और विदेश में स्थित अपनी विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों के लिए सीनियर लेवल पर अफसरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.

जिन कारोबारों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं उनमें एफएमसीजी एवं खुदरा, डेयरी, पोल्ट्री, मंहगे जमीन-जायदाद एवं जीवनशैली, खाद्य फैक्ट्री, सस्ते मकान, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी, शिक्षा और समुद्री पर्यटन (सहारा वाटर होम्स) शामिल हैं.

अगले तीन साल में चार लाख लोगों के लिए रोजगार
विज्ञापन के अनुसार 56,000 नई रिक्तियां 2014 के अंत तक पूरी करने की योजना है. साथ ही अपने आपको सहारा इंडिया परिवार कहने वाले सहारा समूह ने कहा है कि वह अगले तीन साल में चार लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

रोजगार के मौकों के अलावा समूह ने 32,394 करोड़ रुपये की राशि की निवेश योजना का भी घोषित की है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट ( http://www.sahara.in/careers/index.html ) पर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement