पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मैनजेर (सिक्योरिटी) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी लिखित परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी.
लिखित परीक्षा के बाद शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 12 और 13 अगस्त को बुलाया गया था. कुल 23 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट दिया गया है. इन उम्मीदवारों को 21 अगस्त से संबंधित वेन्यू पर रिपोर्ट करना होगा.
उम्मीदवार अपना रिपोर्टिंग शेड्यूल बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक में शामिल है.