आपकी नौकरी खतरे में हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, ये कहना है एक्सपर्ट्स का. इनके मुताबिक 2025 तक 30 फीसदी जॉब्स रोबोट करने लगेंगे. रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फील्ड में डेवलपमेंट की वजह से अब वो दिन दूर नहीं जब रोबोट हमारी नौकरी छीन लेंगे. ये रहे वो 10 जॉब्स जो जिसमें ये इनविजिबल फोर्स घुसने की फिराक में हैं. इन जॉब्स के साथ मुफ्त में करें दुनिया की सैर
1. क्लर्कों की होने वाली है छुट्टी: आजकल कंपनियां ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं जिनसे मिनिमम वर्कफोर्स से मैक्सिमम वर्कलोड का काम लिया जा सके. यानी कम से कम लोग अधिक से अधिक प्रॉडक्ट्स बेच सकें. एटीएम मशीनें पहले ही बैंक कैशियर की जरूरत को कम कर चुके हैं. अब, वर्चुअल असिस्टेंट चौबीसों घंटे फोन के जरिए आपकी सेवा में हाजिर रहता है. यही नहीं सेल्फ सर्विस मशीनों ने भी चेकआउट्स क्लर्कों की नौकरियों को कम कर दिया है.
2. फैक्ट्री वर्कर: फैक्ट्री में काम करने के लिए आज ऐसे रोबोट उपलब्ध हैं जिनपर खर्च बेहद कम आता है और साथ ही वो बिना ब्रेक लिए ज्यादा से ज्यादा काम करते हैं. चाइना में तो पूरी तरह रोबोट से संचालित होने वाली दुनिया की पहली फैक्ट्री भी खुल चुकी है.
3. बेबी सिटर्स: जापान की एक कंपनी ने चार फुट का रोबोट बनाया था. यह रोबोट उस समय बच्चों को संभालने का काम करता है जब पैरेंट्स शॉपिंग कर रहे होते हैं.
4. ब्लॉकचैन: ट्रांजैक्शन और डेटाबेस के लिए भी कई प्रोग्राम आज मौजूद हैं. बिटकॉइन्स कंप्यूटर प्रोग्राम ट्रांजैक्शन को स्वतः ही प्रक्रिया में ले आता है और साथ ही उसका डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार करता है. हाल ही में नैसकॉम ने भी इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करने की बात कही है.
5. वकील: मुकदमा नहीं लड़ने वाले वकील जल्द ही LegalZoom जैसे ऑनलाइन फॉर्म बेस्ड सर्विस से बदले जा सकते हैं. इनके जरिए बिजनेस आवेदन, वसीयत, यहां तक की तलाक के फॉर्म जैसे आसान कामों को अंजाम दिया जा सकता है.
6. फार्मेसी: कैलिफोर्निया के यूसीएसएफ मेडिकल सेंटर ने हाल ही में दो यूसीएसएफ अस्पतालों में रोबोट द्वारा संचालित फार्मेसी की शुरुआत की है.
7. ड्राइविंग: जल्द ही ड्राइविंग का काम भी खत्म होने वाला है. गूगल अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार जल्द ही लॉन्च करने वाला है और तकनीकी विशेषज्ञ यह जांच रहे हैं कि ये
कारें खराब मौसम, हेवी ट्रैफिक और अलग-अलग तरह के रास्तों को कितने अच्छे से हैंडल कर सकेंगी.
8. फौज : फौज में भी कई तरह से रोबोट और कई मशीनों को इस्तेमाल हो रहा है. आपको बता दें कि किसी स्थान के सैनिक सर्वेक्षण और लड़ाकू मिशन के लिए ड्रोन और दूसरी मशीनें पहले से ही इस्तेमाल की जा रही हैं. मॉड्यूलर एडवांस्ड आर्म्ड रोबोटिक सिस्टम इराक में पहले ही आर्म्ड रोबोट उपलब्ध करा चुका है. इन रोबोट्स में जीपीएस मॉनिटर लगा होता है. इन्हें फायर और नॉन-फायर जोन में अंतर जानने के लिए प्रोग्राम
किया जाता है. फायर जोन मालूम पड़ने पर ये दरवाजे खोल सकते हैं और घायलों का बचाव कर सकते हैं.
9. वेटर्स और बारटेंडर्स: होटलों में वेटर का काम भी रोबोट बखूबी कर रहे हैं. जापान के एक होट्ल में रोबोट कपल टेबल पर आपके ऑर्डर लेता है. रॉयल कैरेबियन पर रोबोट बारटेंडर आपकी मार्टिनी शेक करता है, नींबू काटता है और साथ ही आपके लिए कॉकटेल भी बनाता है.
10. ऐस्ट्रोनॉट्स: नासा का रोबोनॉट2 के पास कई सेंसर्स और पांच उंगलियां हैं. ये रोबोट स्पेस स्टेशन की सफाई से लेकर स्पेस
ऑपरेशंस में भी इंसानों की सहायता कर सकते हैं.