सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए नए मौकों का सृजन करना चाहती है. इसलिए नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग काउंसिल की ओर से 2022 तक 10 करोड़ रोजगार के सृजन का लक्ष्य रखा गया है. बड़ी संख्या में रोजगार अवसर आएं इसके लिए सरकार कई नीतियां बना रही है.
नई नियुक्तियों पर पाबंदी लगाए जाने की अटकलों को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मनरेगा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, शहरी आजीविका मिशन जैसी योजनाओं चला रही है. 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी
श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश में रोजगार के नए मौके पेश करने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इनमें निजी क्षेत्र को बढ़ावा देना, विभिन्न मंत्रालयों की रोजगार संबंधी योजनाओं पर सार्वजनिक खर्च में वृद्धि करना शामिल है.