scorecardresearch
 

नौकरी के लिए बनाएं CV तो ना करें ये 10 गलतियां...

किसी भी जॉब के लिए आपका पहला आइना CV ही होता है. इसलिए रिज्‍यूमे बनाते हुए आपको इन 10 बातों से बचना चाहिए. जानिए क्‍या हैं ये...

Advertisement
X
CV
CV

Advertisement

प्रोफेशनल वर्ल्‍ड में करिकुलम विटे या CV काफी महत्‍वपूर्ण होता है. इसलिए आपको रिज्‍यूमे बनाते हुए इन छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए.

1. रिज्‍यूमे में तब तक तस्‍वीर ना लगाएं जब तक कि आवश्‍यक ना हो या आपसे तस्‍वीर ना मांगी गई हो.

अच्छी नौकरी पाने के लिए 5 टिप्स

2. कभी भी CV को हाथ से ना लिखें. कंप्‍यूटर पर CV बनाकर उसके कई प्रिंटआउट लेना ज्‍यादा बेहतर है.

3. CV बनाने के बाद एक बार उसे क्रॉसचैक कर लें. सुनिश्चित कर लें कि ग्रामर या स्‍पेलिंग की गलतियां ना हों.

'मंडे ब्‍लूज' से हैं परेशान, तो इन टिप्‍स को आजमाइए जनाब

4. याद रखें कि CV में हर जानकारी देना आवश्‍यक नहीं है. इसलिए दो पेज से लंबा CV ना बनाएं.

5. हॉबीज आदि के सेक्‍शन देना अनिवार्य नहीं है. इसलिए ऐसे सेक्‍शंस को काटकर CV को छोटा कर सकते हैं.

Advertisement

9 चीजें जो ऑफिस में बेहतर काम करने में हेल्प करेंगी

6. कभी भी अपने CV को रेनबो ना बनाएं. हर लाइन को अलग रंग से ना रंगे. जहां आवश्‍यक हो वहां ही हाइलाइट करने के लिए रंगों का प्रयोग करें.

7. सबको पता है कि यह आपका CV है. इसलिए टॉप पर RESUME या CV ना लिखें.

8. किसी बात को डिटेल में बताने से बचें. प्‍वाइंट्स में लिखें. लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें.

जानें ऑफिस का साथी अक्‍खड़ है तो क्‍या करें आप

9. टेक्निकल टर्म्‍स का प्रयोग ना करें. अपनी बात को साफ सुथरे और छोटे वाक्‍यों में लिखें. इसी तरह ए‍ब्रीवेशंस और मुहावरों का प्रयोग भी ना करें.

10. रिज्‍यूमे में फोंट साइज ना तो बहुत छोटा और ना ही बहुत बड़ा होना चाहिए. आइडल फोंट साइज 14 या 16 माना जाता है.

ये रखें याद- जब भी आप अपना CV किसी को भेजें तो एक कवर लेटर साथ में जरूर होना चाहिए. जिसमें मेंशन होना चाहिए कि आप किस जॉब के लिए दावेदारी रख रहे हैं और आप उस पोस्‍ट के लिए सही उम्‍मीदवार क्‍यों हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement