scorecardresearch
 

ये 10 टिप्स दिलाएंगे SSC CGL Tier-1 एग्जाम में सक्सेस

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-1) एग्जामिनेशन 9 अगस्त और 16 अगस्त 2015 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

Advertisement
X
SSC logo
SSC logo

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-1) एग्जामिनेशन 9 अगस्त और 16 अगस्त 2015 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अगर आप इस एग्जाम में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको अभी से इसके लिए रणनीति बनानी होगी. अगर आप ये एग्जाम क्रेक करना चाहते हैं तो इस तरह करें तैयारी:

1.अगर आप SSC CGL एग्जाम क्रेक करना चाहते हैं तो हर सेक्शन के लिए टाइम डिवाइड कर लें. जनरल नॉलेज के सेक्शन को 15 मिनट, इंग्लिश के सेक्शन के लिए 20 मिनट, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 8-20 मिनट और रिजनिंग को हल करने के लिए 35 मिनट का टाइम लें.

Advertisement

2.सबसे पहले उस सेक्शन को देखें जिसमें आप काफी कंफर्टेबल हैं. लेकिन ध्यान रखें कि सवालों के जवाब तुक्के से ना दें.

3. जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से प्रैक्टिस करें. आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपमें आत्मविश्वास आएगा.

4. मैथ्स के सवालों को हल करने के लिए टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड जैसे तरीके आजमा सकते हैं.

5. एएग्जाम की तैयारी करने से पहले सवालों का पैटर्न जरूर देख लें. पैटर्न का आइडिया आपको काफी किताबों से मिल सकता है. एक बार आपको सवालों का पैटर्न समझ में आ जाएगा तो अपनी तैयारी उसी दिशा में करके अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

6.इस एग्जाम में रेशो, आयत, औसत, प्रोफिट लॉस, एलजेबरा और टिग्नोमेंट्री के सवाल आते हैं. लेकिन इन्हें हल करने के लिए आपका बेसिक जरूर क्लियर होना चाहिए. तभी आप सवालों को हल करने में अपनी स्पीड तेज कर सकते हैं.

Advertisement

7.अगर आपने यह समझ लिया है कि कितना समय किस टॉपिक पर देना है तो उसके बाद आप उन टॉपिक्स से जुड़े सवालों को लगातार हल करें. इससे आपकी समझ उस विषय में और बढ़ेगी.

8.टॉपिक्स की अच्छे तरीके से पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं. नोट्स की मदद से आप सिलेबस को एक नजर में रिवाइज कर सकते हैं.

9.एग्जाम में कई ऐसे सवाल आते हैं, जो ज्यादा समय ले लेते हैं. अगर आपको लगता है कि आप किसी सवाल को हल नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत उस सवाल से बाहर आ जाएं और दूसरा सवाल हल करने लगें. ऐसा करने से आप समय उस सवाल में खर्च नहीं होगा और आप इतने समय में किसी और सवाल को हल कर लेंगे.

10. एग्जाम में अधिकतर स्टूडेंट्स गलत जवाब देते हैं या फिर सवाल को खाली छोड़ देते हैं. आपका फोकस ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देकर एग्जाम पास करने की तरफ होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement