scorecardresearch
 

स्टेट लेवल नॉडल एजेंसी (SLNA) असम में 119 पद खाली

स्टेट लेवल नॉडल एजेंसी (SLNA), असम ने भर्तियां निकाली हैं. यहां कुल 119 पद खाली हैं जो टेक्निकल एक्सपर्ट, हाइड्रोलॉजिस्ट समेत कई अन्य पदों के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2014 है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

स्टेट लेवल नॉडल एजेंसी (SLNA), असम  ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां कुल 119 पद खाली हैं जो टेक्निकल एक्सपर्ट, हाइड्रोलॉजिस्ट समेत कई अन्य पदों के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2014 है.

उम्र सीमा: 38 साल

वेतन: 7,500 से 45,000 मासिक

आवेदन प्रक्रिया: आवेदक ऑफिशियल साइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म को भरकर अटेस्ट किए हुए डॉक्यूमेंट्स को लगा कर इस पते पर पोस्ट द्वारा भेजें.

The Cheif Executive Officer, SLNA (IWMP),
Assam, Bhumi Sangrakshan Bhawan,
R.G.Baruah Road, Guwahati-781005







Advertisement
Advertisement