scorecardresearch
 

14 साल के करन को US में मिलेगी 54 लाख की स्कॉलरशिप

भारतीय मूल के करन अभी  सिर्फ 14 साल के हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है. दरअसल करन ने अमेरिका में होने वाली नेशनल जियोग्राफिक-बी प्रतियोगिता जीती है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

भारतीय मूल के करन अभी  सिर्फ 14 साल के हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है. करन ने अमेरिका में होने वाली नेशनल जियोग्राफिक-बी प्रतियोगिता जीती है. जिसके लिए उन्हें अमेरिका में 54 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

करन न्यू जर्सी में 8वीं क्लास में पढ़ते हैं. यही नहीं टॉप 7 में पॉजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स भी भारतीय मूल के हैं. करन को प्रतियोगिता जीतने पर स्कॉलरशिप के साथ नेशनल जियोग्राफिक सोसाएटी की मेंबरशिप भी दी जाएगी.

इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने श्रेया 11 साल की हैं और तीसरे स्थान पर रहने वाले सोजास 13 साल के हैं. करन ने यह प्रतियोगिता जीतने के लिए 7 चैंपियनशिप राउंड के सवालों के सही जवाब दिए.

Advertisement
Advertisement