NTPC में 143 वैकेंसी निकली है. यह वेकेंसी आर्टिजन ट्रेनी और लैब असिस्टेंट ट्रेनी के लिए है. आर्टिजन ट्रेनी में कुल 129 पदें खाली हैं वहीं लैब असिस्टेंट के लिए कुल 14 पदें है.
योग्यता: आर्टिजन ट्रेनी के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 27 साल और लैब असिस्टेंट की 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. दोनो पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी है.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
एप्लीकेशन फीस: जनरल और ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. वहीं एससी/ एसटी/ पीडबल्यूडी की फीस माफ है.
आवेदन प्रक्रिया: आवेदन के लिए आवेदकों को NTPC की ऑफिशियल साइट पर लॉगइन कर रजिस्टर करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर इस पते पर भेजना न भूलें.
NTPC
Post Box no.10543
New Delhi- 110067
आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है.