ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (BCPL) ने कुल 153 पदों पर वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. नॉन एग्जीक्यूटिव पद के लिए 100 और एग्जीक्यूटिव पद के लिए 53 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है.
उम्र सीमा: अधिकतम 32 साल
शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : छात्रों का चयन रिटन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, एंड्योरेंस टेस्ट, कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
एप्लीकेशन फीस: जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस अदा करने होंगे. एससी/एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है. फीस डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग/डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर के जरिए स्वीकार की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया: www.bcplonline.co.in पर लॉगइन करके एप्लाई करना होगा. सभी आवेदकों को भरे हुए फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा.
General Manager (HR), BCPL,
Administrative Building,
Project Site Office, PO Lepetkata,
Dibrugarh, Assam, Pin 786006
अधिक जानकारी के लिए www.bcplonline.co.in पर लॉगइन करें.