scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: 2020 तक 20,000 नए जॉब्स

आंध्रप्रदेश की नई 'रिटेल ट्रेड पॉलिसी-2016' के चलते 2020 तक राज्य में 20,000 नई जॉब्स पैदा होने की संभावना है.

Advertisement
X
Jobs
Jobs

आंध्र प्रदेश सरकार ने 'रिटेल ट्रेड पॉलिसी-2016' जारी की ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंहै, जिसका लक्ष्य रखा गया है कि राज्य में 5000 करोड़ का निवेश हो. वहीं, 2020 तक 20,000 नई नौकरियां पैदा होने के भी अवसर हैं.

Advertisement

पॉलिसी के अनुसार, सरकार सभी स्टेकहॉल्डर डिपार्टमेंट्स को एक साथ कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाएगी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के पास देश का बड़ा रिटेल ट्रेड हब बनने की सारी खूबियां मौजूद है. निवेश काे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई नई पॉलिसीज बनाई हैं.

भारत के पास रिटेल मार्केट के कुल 13 करोड़ स्टोर्स हैं, इनमें से 8 फीसदी स्टोर आंध्र प्रदेश में हैं. इन रिटेल मार्केट के बढ़ने से रोजगार के नए विकल्प युवाओं के लिए मौजदू होंगे.

Advertisement
Advertisement