scorecardresearch
 

साउथ वेस्टर्न रेलवे ने निकाली 258 भर्तियां

साउथ वेस्टर्न रेलवे ने वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां फिटर, ट्रेनर, वेल्डर समेत कई पदों के लिए 258 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2014 है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

साउथ वेस्टर्न रेलवे ने वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां फिटर, ट्रेनर, वेल्डर समेत कई पदों के लिए 258 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2014 है.

Advertisement

योग्यता : आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए.

उम्र सीमा:24 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल साइट से फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा. भरे हुए फॉर्म को 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें

The Chief Workshop Manager Central Workshops South Western Railway,  Manandawadi road, Mysore-570 008.

और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को अपने URL में पेस्ट करें: www.swr.indianrailways.gov.in

Live TV

Advertisement
Advertisement