scorecardresearch
 

यूपी में होगी 31,000 टीचरों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद ने कहा है कि प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा पर प्रति वर्ष 7000 करोड़ रुपये व्यय कर रही है, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है. यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कमी है. वे बच्चों के भविष्य को देखे. बच्चों के भविष्य पर उनकी कमी के कारण आंच नहीं आनी चाहिए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद ने कहा है कि प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा पर प्रति वर्ष 7000 करोड़ रुपये व्यय कर रही है, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है. यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कमी है. वे बच्चों के भविष्य को देखे. बच्चों के भविष्य पर उनकी कमी के कारण आंच नहीं आनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अध्यापक राजकीय कालेजों के शिक्षकों को प्राइवेट कालेजों के शिक्षकों से अधिक वेतन मिल रहा है लेकिन प्राइवेट कालेजों के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले 500 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने बुधवार को बैठक में कहा कि चालू वर्ष में माध्यमिक शिक्षा विभाग के उच्च स्तर के 8 हजार पदों, वित्त पोषित कालेजों के शिक्षकों के 20 हजार पदों तथा राजकीय कालेजों में प्रवक्ताओं के तीन हजार पदों पर शीघ्र नियुक्तियां होंगी.

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों को सम्मिलित करने पर सरकार विचार करेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विकास होना चाहिये तथा खेल अध्यापकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय में प्रतिदिन पूर्वाह्न् 10 से 12 बजे तक जनता एवं अभिभावकों की शिकायतों का निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि मण्डलों में कार्यरत उपनिदेशकों के पास कोई कार्य नहीं है. इसलिये उन्हें भी कार्य आवंटित किया जाना चाहिये.

उन्होंने कहा कि कन्या विद्या धन वितरण में मानक की अवहेलना नहीं होनी चाहिये. वर्ष 2014-15 में उन्‍होंने 500 करोड़ रुपये कन्या विद्याधन वितरण करने हेतु आज ही निर्गत करने के निर्देश दिये.

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये तथा जिन विद्यालयों का मानक पूरा हो, उन्हें तत्काल मान्यता देने में देरी न की जाये. उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव को गलत बयानी के कारण उन्हें निलम्बित किया गया है.

इस अवसर पर राज्य मंत्री (माध्यमिक शिक्षा) विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह ने कहा कि जनपदों में शिक्षा विभाग के कार्यालय बाबू चला रहे हैं तथा वे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नये स्कूलों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बहुत खराब है.

Live TV

Advertisement
Advertisement