महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) में अभियंताओं के लिए अलग-अलग पदों के लिए कुल 317 वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेजना होगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है.
एक्जेक्यूटिव इंजीनियर, एडिश्नल एक्जेक्यूटिव इंजीनियर और डिप्टी एक्जेक्यूटिव इंजीनियर के पद पर भर्ती होगी. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. चुने गए अभ्यर्थियों को मुंबई में पोस्टिंग मिलेगी.
एडिश्नल एक्जेक्यूटिव इंजीनियर: 66 वैकेंसी
आयु सीमा- 40 साल (25 सितंबर 2014 तक)
पे स्केल- 26,710-60,135 रुपये (हर महीने)
ग्रेड पे- 4800 रुपये
डिप्टी एक्जेक्यूटिव इंजीनियर: 212 वैकेंसी
आयु सीमा- 35 साल (25 सितंबर 2014 तक)
पे स्केल- 24,010-54,325 रुपये (हर महीने)
ग्रेड पे- 1900 रुपये
एक्जेक्यूटिव इंजीनियर: 39 वैकेंसी
आयु सीमा- 40 साल (25 सितंबर 2014 तक)
पे स्केल- 31,725-68,295 रुपये (हर महीने)
ग्रेड पे- 4800 रुपये
योग्यता: इलेक्ट्रिकल/ मेकैनिकल /इंट्रुमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर / इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक अभ्यर्थी www.mahagenco.co.in पर 25 सितंबर तक आवेदन भेज सकते हैं.