आईआईटी के इतिहास में यह पहला मौका है जब आईआईटी कानपुर के चार छात्र-छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विदेशी कंपनी से करीब एक-एक करोड़ रुपये सालाना जॉब ऑफर की पेशकश ठुकरा दी है.
ये नौकरी ठुकराने वाले आईआईटी कानपुर के तीन छात्र और एक छात्रा हैं. इनमें एक छात्र और एक छात्रा ने करीब 50 लाख की सालाना सैलरी वाले दूसरी कंपनी के ऑफर यह कहते हुए स्वीकार कर ली कि वे कम वेतन में काम करने को तैयार हैं क्योंकि इसमें मानसिक शांति चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ रूपये वाला ऑफर उनके मिजाज से मेल नहीं खाता है. वहीं दो छात्रों ने यह कहते हुए करोड़पति ऑफर ठुकरा दिया कि वे अभी आगे और पढ़ाई और रिसर्च करना चाहते हैं.
आईआईटी के प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो दीपू फिलिप ने कहा कि आईआईटी में एक विदेशी कंपनी ने बीटेक और बीटेक डयूएल के चार छात्र छात्राओं को एक लाख 50 हजार डॉलर करीब 93 लाख सालाना (टेक होम सैलरी) और अन्य सुविधाओं के साथ एक-एक करोड़ रुपये वार्षिक पर नौकरी का ऑफर दिया था, लेकिन इन छात्र-छात्राओं ने कंपनी की इस पेशकश को ठुकरा दिया.