हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की उद्यम प्रोन्नयन नीति-2015 के तहत चार लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए इसी तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं. यह उल्लेख करते हुए कि शिक्षा का व्यावसायीकरण सहन नहीं किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के लिए संस्कार केंद्र खोलने पर जोर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के 68 सालों के बाद भी युवाओं को पढ़ाई करने का सही रास्ता नहीं मिल पाया है. फिलहाल सारी पढ़ाई सर्टिफिकेट सिस्टम पर आधारित है. यह सिस्टम लॉर्ड मैकाले की देन है.
इनपुट: भाषा