scorecardresearch
 

हरियाणा में चार लाख युवाओं को प्राप्त होंगे रोजगार के अवसर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की उद्यम प्रोन्नयन नीति-2015 के तहत चार लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Advertisement
X
Jobs
Jobs

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की उद्यम प्रोन्नयन नीति-2015 के तहत चार लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए इसी तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं. यह उल्लेख करते हुए कि शिक्षा का व्यावसायीकरण सहन नहीं किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के लिए संस्कार केंद्र खोलने पर जोर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के 68 सालों के बाद भी युवाओं को पढ़ाई करने का सही रास्ता नहीं मिल पाया है. फिलहाल सारी पढ़ाई सर्टिफिकेट सिस्टम पर आधारित है. यह सिस्टम लॉर्ड मैकाले की देन है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement