scorecardresearch
 

पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को मिला पुलिस भर्ती में मौका, फिजिकल टेस्‍ट में इतने हुए पास

फिजिकल टेस्‍ट में शामिल हुए 7 लाख उम्मीदवारों में से 83,745 ने शारीरिक परीक्षा पास की है. इस भर्ती के माध्‍यम से मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के 8,070 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Maharashtra Police Recruitment 2023: महाराष्‍ट्र पुलिस विभाग में निकली कॉन्‍स्‍टेबल की भर्ती के लिए 4 ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों ने शारीरिक परीक्षा पास कर ली है. फिजिकल टेस्‍ट में क्‍वालिफाई हुए ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स अब 07 मई को लिखित परीक्षा में शामिल हुए. कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती के पहले चरण यानी फिजिकल टेस्‍ट के लिए लगभग 7 लाख कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे. इनमें से 83 हजार से अधिक उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं. लिखित परीक्षा के लिए चयनित उम्‍मीदवारों में से 4 ट्रांसजेंडर कैटेगरी से हैं. 

Advertisement

चयनित कैंडिडेट्स के लिए अब 07 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिजिकल टेस्‍ट में शामिल हुए 7 लाख उम्मीदवारों में से 83,745 ने शारीरिक परीक्षा पास की है. इस भर्ती के माध्‍यम से मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के 8,070 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. 

यह पहली बार है जब ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को मुंबई पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. कुल 16 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. फिजिकल टेस्‍ट के लिए, उन्हें पुरुष या महिला उम्मीदवारों के साथ कंपीट करने का विकल्प दिया गया था जिसके चलते अधिकांश ने महिला कैटेगरी में कंपीट करने का ऑप्‍शन चुना था. 

फिजिकल टेस्‍ट में 7 ट्रांस कैंडिडेट्स ने अर्हता प्राप्त की, जिनका पुलिस उपायुक्त तेजस्वी सतपुते द्वारा चयन प्रणाली में दोष खोजने के बाद पुनर्मूल्यांकन किया गया. कट-ऑफ लिस्‍ट के चलते, केवल 4 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए. चयनित उम्‍मीदवार अब 07 मई को लिखित परीक्षा देंगे जिसके बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा.

Advertisement
Advertisement