scorecardresearch
 

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में टीचर्स के 40 फीसदी पद खाली

भारत का विश्वगुरु बनने का सपना कहीं सपना ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं. अकेले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ही तकरीबन 40 फीसद टीचर्स की पोस्ट खाली हैं.

Advertisement
X
UGC
UGC

भारत का विश्वगुरु बनने का सपना कहीं सपना ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं. अकेले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ही तकरीबन 40 फीसद टीचर्स की पोस्ट खाली हैं.

देश में कुल 39 यूनिवर्सिटी में 16,339 टीचर्स के पद हैं. इनमें से 6,107 पद खाली चल रहे हैं. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए इसका खुलासा हुआ है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही 368 और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 708 टीचर्स के पद खाली हैं. आरटीआई कार्यकर्ता भूपेश कुमार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की जनसूचना अधिकारी सुषमा राठौर ने बताया कि देश के 39 केंद्रीय यूनिवर्सिटी में जनवरी 2015 तक प्रोफेसर के 1273, एसोसिएट प्रोफेसर के 2193 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2641 पद खाली हैं.

वर्गवार आंकड़ा देखें तो सामान्य जाति के रिक्त पद 3089, पिछड़ा वर्ग के 1041, अनुसूचित जाति के 1135, अनुसूचित जाति के 610 और पीडब्ल्यूडी के 232 पद खाली हैं.
-इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement