scorecardresearch
 

ऑनलाइन सर्च के लिए 5 बेस्ट टिप्स

अगर आप पढ़ाई से संबंधित या नौकरी से संबंधित कोई जानकारी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो आप चाहेंगे कि बेस्ट से बेस्ट जानकारी का रिजल्ट आपके पास आए

Advertisement
X
Search Engine
Search Engine

अगर आप पढ़ाई से संबंधित या नौकरी से संबंधित कोई जानकारी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो आप चाहेंगे कि बेस्ट से बेस्ट जानकारी का रिजल्ट आपके पास आए. अगर आप इन तरीकों से सर्च इंजन्स पर सर्च करेंगे तो आपको ये जानकारियां जल्दी तो मिलेंगी ही साथ ही जानकारी आपके काम की भी होंगी.

Advertisement

मेटा सर्च: बेहतर सर्च के लिए जरूरी है कि आप एक नहीं बल्कि दो तीन सर्च इंजन का यूज करें. अगर इन सर्च इंजन का इस्तेमाल करने में आपको परेशानी हो रही हो तो आप मेटा सर्च इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा सर्च इंजन कई सर्विसेज से डेटा उठाता है,  ये कुछ मेटा सर्च इंजन हैं, Dogpile.com (गूगल और याहू के लिए) Zapmeta.com (Altavista, Entireweb, Gigablast and Yahoo, और दूसरी सर्विसेज के लिए) Search.com (Bing, Blekko, DMOZ aka Open Directory और Google).

सामान्य भाषा में करें सर्च: अधिकतर सर्च इंजन की-वर्ड्स के आधार पर सामान्य भाषा में सर्च करते हैं. अगर आप किसी सवाल के रूप में सर्च करना चाहते हैं तो आप ask.com का इस्तेमाल करें. ये इंजन सामान्य भाषा सवालों के लिए सर्च के बेहतर परिणाम देता है.

सोशल सर्च:
अगर आप ब्लॉग, सोशल नेटवर्क और ट्वीट का कंटेंट सर्च करना चाहते हैं तो Icerocket.com आपके लिए काफी फायदेमंद है. इसमें सर्च करने के लिए सिर्फ एक की-वर्ड टाइप करें, इसके बाद ब्लॉग, ट्विटर फेसबुक और सर्च टेब को सेलेक्ट करें. वेब में क्या ज्यादा चल रहा है ये जानने का यह एक अच्छा तरीका है.

Advertisement

इमेज सर्च: अगर आप इमेज सर्च करना चाहते हैं तो Bing, Google औऱ Yahoo कफी अच्छे हैं. अगर आपको इससे किसी भी इमेज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप Tineye.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको पहचानने वाली टेक्नोलॉजी से आप इमेज को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको इमेज अपलोड करनी होगी और उसके बाद उसके लिंक को इसके सर्वर पर भेजना होगा. इसकी टेक्नोलॉजी आपको बताएगी कि ये इमेज कहां से आई है और कहां यूज हुई है.

वीडियो सर्च: अगर आप ऑनलाइन वीडियो सर्च करना चाहते हैं तो Blinkx.com से आप क्लिप, होस्टिंग सर्विस, वी लॉग्स, न्यूज चैनल और काफी कुछ सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको कैटेगरीवाइज सर्च करना होगा.

Advertisement
Advertisement