पढ़ने की स्पीड बढ़ानी है तो काम आएंगे ये 5 आसान टिप्स:
1. जब भी कोई किताब पढ़ें तो आपकी स्पीड न बहुत धीमी होनी चाहिए और ना ही बहुत तेज. स्पीड अच्छी होनी चाहिए. स्पीड तेज हुई तो ज्यादा एनर्जी खर्च होगी और दूसरा गलत पढ़ने का अंदेशा हमेशा बना रहेगा. अगर बहुत धीमी रही तो भी एनर्जी ज्यादा खर्च होगी और आप पढ़ने में पीछे रह जाएंगे.
2. किताब पढ़ने की स्पीड अच्छी हुई तो इसके तीन फायदे हैं पहला इससे एकाग्रता बनेगी. दूसरा दिमाग इधर-उधर की बातों में नहीं भटकेगा और साथ ही विषय की भी समझ बढ़ेगी.
5 टिप्स जिनसे बैंकिंग की तैयारी में मिल सकती है मदद
3. अगर आप पढ़ने की स्पीड अच्छी रखना चाहते हैं तो एक प्रैक्टिल उपाय अपनाए. अंगूठे की बाजू वाली उंगली को उस लाइन पर चलाना शुरु कीजिए जिससे आप पढ़ रहे हैं. धीरे-धीरे आपकी आंखे इसकी अभ्यस्त हो जाएंगी और पढ़ने की स्पीड भी बढ़ जाएगी. आप देखेंगे की प्रैक्टिस से कुछ दिन बाद ही आप बिना उंगली रखे तेजी से पढ़ना सीख जाएंगे.
4. एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए. बोलकर कभी भी नहीं पढ़ना चाहिए. इससे आप अनावश्यक रूप से एनर्जी खोते हैं. हां आप बोलने की बजाय उसे मन में दुहरा सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें
5. सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप जो भी पढ़े, उसे 5 से 10 मिनट का वक्त निकालकर लिख लें. ये सार ही आपका नोट्स होगा और आप देखेंगे की लिखते समय विषय को लेकर आपकी समझ अपने आप विकसित होगी.