वे स्टूडेंट्स जो अपना करियर कॉमर्स फील्ड में बनाना चाहते हैं, उनके पास
नौकरी के विकल्पों की कमी नहीं है. यह फील्ड आपको अकाउंटेंसी, इकनॉमिक्स,
बिजनेस स्टडीज जैसे बेहतरीन विषय पढ़ने के मौके देता है.
अगर कॉमर्स फील्ड में अच्छी सैलरी वाली नौकरी की बात करें तो इसमें भी तमाम ऑप्शंस ऐसे हैं जहां आपको लाखों का पैकेज मिलेगा. यहां हम आपको ऐसी ही नौकरियों के बारे में बता रहे हैं:
1. स्टॉक ब्रोकर: स्टॉक कंपनियों के लिहाज से भारत एक बड़ा बाजार है. ऐसे में स्टॉक ब्रोकर की काफी डिमांड रहती है. यहां आपको ट्रेड रिपोर्ट और रिसर्च पेपर तैयार करना होता है. इस फील्ड में नौकरी पाने की बेहतरीन संभावनाएं हैं. अगर आपके पास मार्केट की अच्छी समझ और ज्ञान है तो यह फील्ड आपको मोटी से मोटी सैलरी दिला सकती है. आपकी सैलरी मुख्य रूप से स्टॉक की बिक्री पर आधारित होती है.
2. मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स: देश के बड़े बिजनेस स्कूल्स में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई होती है. मैनेजमेंट स्टडीज ग्रोथ से भरपूर करियर है. इसमें कोई कंपनी आपको सालाना 10-15 लाख तक का पैकेज तक ऑफर कर सकती है. लेकिन इसके लिए आपको अच्छे मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला लेना होता है. वहीं, इस फील्ड की औसत सैलरी पैकेज 7-10 लाख तक होती है.
3. कंपनी सेक्रेटरी: इस जॉब में मोटी सैलरी हासिल करने के लिए आपको इकनॉमिक्स, फाइनेंस, अकाउंटेंसी की अच्छी समझ आप में होनी चाहिए. कंपनी सेक्रेटरी को मैनेजमेंट फील्ड के विभिन्न रुझानों पर ध्यान देते हुए कंपनी का संबंध उससे जोड़ना होता है. एक योग्य सीएस की सैलरी शुरुअात में 3-6 लाख रुपये सालाना हो सकती है और इसके बाद अपने टैलेंट के बेस पर आपको अच्छी ग्रोथ मिलेगी.
4. इंवेस्टमेंट बैंकर्स: इस फील्ड में कंपनी की इक्विटी बढ़ाने के लिए क्लाइंट के साथ डील करनी होती है. कंपनी को कॉरपोरेट और फाइनेंशियल डील दिलाने के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर्स को उस फील्ड की स्पेशलाइज्ड नॉलेज होनी आवश्यक है. इंवेस्टमेंट बैंकर्स आगे चलकर एनालिस्ट, एसोसिएट और कंपनी के डायरेक्टर तक बन सकते हैं. इनकी सैलरी कंपनी के हिसाब से निर्धारित होती है. एक बैंकर को करीब 5-9 लाख रुपये सालाना पैकेज भी मिल सकता है.
5. चार्टर्ड अकाउंटेंट: इस फील्ड में फाइनेंशियल सेक्टर के टैक्स मैनेजमेंट, बैंकिंग, कंसल्टेंसी, ऑडिटिंग और को-ऑडिटिंग का काम करना होता है. लगभग सभी पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है. अच्छी कंपनियों में एक सीए की सैलरी 5-7 लाख सालाना के बीच होती है. काम के अनुभव के साथ ही सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता है.