scorecardresearch
 

इन 5 कारणों से आप हैं अभी भी बेरोजगार

अगर आपकी उम्र 23-24 से ऊपर हो चुकी है और आप अभी तक बेरोजगार हैं तो आपको पता करना चाहिए कि ऐसी कौन सी कमी आप में है जिसके कारण आपको अभी तक नौकरी नहीं मिल रही है. कहीं आपके बेरोजगार होने के पीछे ये कारण तो नहीं है:

Advertisement
X
Jobless
Jobless

अगर आपकी उम्र 23-24 से ऊपर हो चुकी है और आप अभी तक बेरोजगार हैं तो आपको पता करना चाहिए कि ऐसी कौन सी कमी आप में है जिसके कारण आपको अभी तक नौकरी नहीं मिल रही है. कहीं आपके बेरोजगार होने के पीछे ये कारण तो नहीं है:

Advertisement

1. नर्वस होना: परीक्षा या इंटरव्यू देते समय ज्यादातर लोग नर्वस हो जाते हैं. इसके कारण आप छोटी-छोटी गलतियां करने लगते हैं. कई स्टूडेंट्स बताते हैं कि परीक्षा में नर्वसनेस के कारण कई ऐसे सवालों के हल भी गलत कर आते हैं, जिनके बारे में उन्हें अच्छी जानकारी होती है.

2. ज्यादा सैलरी मांगना: कई उम्मीदवार सैलरी पैकेज ज्यादा मांगते हैं, जिसके कारण उनकी हायरिंग नहीं हो पाती है. अगर आप बेरोजगार हैं तो काम सीखने के लिए सैलरी से थोड़ा कंपरमाइज जरूर करें.

3. आपका व्यवहार: इंटरव्यू के दौरान सिर्फ आपका मेरिट ही नहीं जज किया जाता है, बल्कि आपके व्यवहार को भी परखा जाता है. 5-7 मिनट के इंटरव्यू में ही यह पता कर लिया जाता है कि आपका व्यवहार अच्छा है या बुरा. इसलिए हमेशा इंटरव्यू के दौरान सकारात्मक रहकर अच्छा व्यवहार करें.

Advertisement


4. आपकी नॉलेज:
आप जिस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी जरूरी है. बेरोजगार रहकर इधर-उधर भटकने से अच्छा है कि पहले आप अपने नॉलेज को मजबूत करें उसके बाद मार्केट में जाएं. एक बार अगर आप काबिल हो गए तो समझ लीजिए कि नौकरी आपके पीछे आएगी ही आएगी.

5. कम्यूनिकेशन की समस्या: अगर आप अपनी काबिलियत को अच्छे से बता नहीं पाते हैं तो आप बेरोजगार रह सकते हैं. कम्यूनिकेशन एक आर्ट की तरह है, इसे जरूर सीखना चाहिए. ये जॉब दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement