हाल ही में एक कराए सर्वे के मुताबिक 48 पर्सेंट लोग ऐसे हैं जो नौकरी बदलने की सोच रहे हैं. अगर आपकी भी ऐसी ही कुछ योजना है तो पहले जांच लें कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं. यही नहीं इसके लिए आपको काफी पहले से तैयारी भी करनी होगी. एक तरफ जहां आपको अपना प्रोफाइल सुधारना होगा, वहीं अपने करियर विजन को भी ध्यान में रखना होगा. पढ़ें इसी से जुड़े कुछ टिप्स:
1. अच्छे से करें सोच विचार: अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो पहले अच्छे से सोच लें कि क्या आप पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं. नई नौकरी पाने के लिए अपने वर्तमान स्किल्स और अनुभव को भी ध्यान से देखें. आपके अनुसार क्या नई जॉब पाने के लिए आपके स्किल्स और अनुभव काफी है. यही नहीं वर्तमान जॉब में अपनी संभावनाओं पर भी एक नजर डालकर जरूर देख लें.
2.करियर विजन: नौकरी बदलने से पहले इस बात को अच्छे से सोच लें कि ज्यादा सैलरी के लिए अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ना समझदारी नहीं है. आपको यह भी सोचना होगा कि इस नौकरी में रहते हुए क्या आप अपने करियर के लक्ष्यों को पा सकते हैं. यही नहीं क्या नई नौकरी आपके करियर के अनुसार सही है. इन सब बातों को सोचकर ही नौकरी बदलने के बारे में फैसला करें.
3. ऑनलाइन पोर्टफॉलियो, सोशल मीडिया अकाउंट्स को करें अपडेट: नौकरी बदलने से पहले अपने ऑनलाइन पोर्टफॉलियो, सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपने प्रोफाइल को जरूर अपडेट कर लें. यही नहीं आप प्रोफेशनल ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं.
4. लोगों से करें नेटवर्किंग: अगर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं अभी से लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दें. एक बार गूगल में अपना नाम टाइप करके देखें क्या आपका लिंक्डइन प्रोफाइल दिखता है? अगर नहीं तो फौरन इसे बना लें. इस तरह के की-वर्ड्स आपके लिए नई नौकरी के रास्ते खोल देते हैं.
5. बॉस को पता न लगने दें: अगर आप नौकरी बदलने का मन बना चुके हैं तो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा न करें. अगर ऐसा करेंगे तो आपके वर्तमान ऑफिस में पता चल सकता है. कुछ बॉस इस बात को समझते हैं लेकिन कुछ ऐसा सुनते ही आपको नौकरी से निकाल सकते हैं.