scorecardresearch
 

ऑफिस में खुश रहने के ये हैं 5 तरीके...

ऑफिस में हमारा ज्‍यादातर समय बीतता है. ऐसे में यह आवश्‍यक है कि हम ऑफिस में ऐसा माहौल तैयार करें, जो वहां के तनाव को कम करे साथ ही काम के प्रति उत्‍साह भी बना रहे.

Advertisement
X
ऑफिस में रहें खुश
ऑफिस में रहें खुश

Advertisement

ऑफिस में हर तरह की परिस्‍थितयां होती हैं. कभी आपको तनाव होता है तो कभी आप खुश भी रहते हैं. ऐसे में ये 5 टिप्‍स ऑफिस के आपके वर्किंग आवर्स को आसान बना देंगे:

दोस्‍त बनाएं

कई लोग ऑफिस का मतलब समझते हैं, वहां जाकर काम करना और लौट आना. पर रिसर्च बताते हैं कि अगर सहकर्मियों के साथ आप बात करें तो उससे ज्‍यादा उत्‍साह से काम करते हैं और उत्‍पादकता भी बढ़ती है. आपसी संपर्क में रहने वाले लोग ना केवल खुश रहते हैं बल्कि उनका इम्‍यून सिटस्‍म भी मजबूत रहता है.

वर्कप्लेस पर हो तारीफ तो ऐसे करें रिप्लाई...

डेस्‍क ही है आपकी पहचान

जिस तरह से आप अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही अपने ऑफिस डेस्‍क को भी समझें. डेस्‍क पर तस्‍वीरें, फूल आदि कुछ भी लगाएं, जो आपको पसंद हों. एक हालिया अध्‍ययन में सामने आया है कि ग्रीनरी से तनाव कम होता है और लोगों का ध्‍यान काम में लगता है.

Advertisement

पसंदीदा लंच करें

दिन में वही खाएं, जो आपको पसंद हो. टिफिन तैयार कर सकते हैं तो अच्‍छी बात है, मगर कैंटीन में खाना हो तो पसंद की डिश ट्राई करें. फिर दोस्‍तों संग बात करें, वॉक करें. इससे थकान उतर जाती है.

नौकरी में तनाव से डायबिटीज का खतरा

जैसे हैं वैसे ही दिखें

वर्कप्‍लेस पर लोग बनावटीपन दिखने में यकीन रखते हैं. यह गलत है. आप जैसे अंदर से हैं, जैसी आपकी सोच है वैसे ही बाहर से भी दिखें. इससे लोग आपके मुरीद हो जाएंगे.

आपके ऑफिस में भी अगर कोई आपके साथ करता है गंदी हरकत, तो...

परेशानियों को दिल में ना रखें

अक्‍सर ऐसा होता है कि वर्कप्‍लेस की कोई बात परेशान करती है और लोग उसे जाहिर नहीं कर पाते. फिर वह समस्‍या धीरे-धीरे बीमारी का सबब बन जाती है. इसलिए जब भी आपको कोई बात परेशान करे तो उसे अपने किसी सहकर्मी से डिस्‍कस करें. एक बार वॉक जरूर करें क्‍योंकि इससे आपका मूड अच्‍छा हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement